व्यापार
09-Jan-2020

1 भोपाल के बैंकों में बचत खातों में जमा राशि 1 साल में 455 करोड़ रुपए घट गई है. खाताधारकों ने यह पैसा बचत खातों से निकालकर निवेश के दूसरे मदों में लगाया है, इसमें म्यूच्यूअल फंड आदि शामिल है. 2 नोट बंदी वाले वर्ष 2016 - 17 के दौरान बैंक खातों में बिना किसी स्रोत के अधिक नकदी जमा करने वाले ऑपरेशन क्लीन मनी के तहत आयकर विभाग के रडार पर हैं. विभाग ने 12908 केसों में 13868 करोड़ रुपए की टैक्स डिमांड निकाली है और नोटिस जारी किए हैं, अब इन लोगों से वसूली होगी. वहीं जीएसटी वाले कारोबारियों के रिटर्न भी रडार पर हैं. 3 दाम गिरते देखकर किसानों ने कच्ची प्याज बाजार में लाना शुरू कर दिया है, जिसके चलते आवक डेढ़ गुना बढ़ गई है और देशभर में कीमतों में 40ः तक गिरावट देखने को मिली है. नासिक की लासलगांव मंडी में प्याज की आवक 10 गुना तक बढ़ गई है. मकर संक्रांति के बाद प्याज के दाम और कम हो सकते हैं. 4 अमेरिका और ईरान के तनाव के चलते भारत की 5 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था के लक्ष्य को झटका लग सकता है. भारत ने प्रतिबंधों के कारण ईरान से कच्चा तेल खरीदना बंद कर दिया है लेकिन व्यापार के लिहाज से ईरान अभी भी महत्वपूर्ण है. इस तरह का असर शेयर बाजार पर भी देखा जा रहा है और शेयरों की कीमत में गिरावट के साथ सोने-चांदी की कीमत में बढ़त देखी जा रही है. 5 अमेरिका-ईराक के बीच चल रहे तनाव के बाद भारत सरकार ने एहतियात बरतना शुरू कर दिया है. केंद्र सरकार ने देश के सभी अंतरराष्ट्रीय उड़ान भरने वाले एयरलाइनों को कहा है कि वे ईरान-इराक एयरस्पेस का इस्तेमाल न करें.


खबरें और भी हैं