क्षेत्रीय
29-Jan-2020

1 जबलपुर में चल रही वर्ल्ड रामायण कॉन्फ्रेंस का बुधवार को विधिवत समापन हुआ। कथा वाचक संत मोरारी बापू ने कार्यक्रम में शिरकत की और जनसंपर्क संचालनालय के संचालक ओपी श्रीवास्तव और उनकी पत्नी के लिखे हुए शब्दमानस किताब का विमोचन किया । कार्यक्रम में वित्त मंत्री तरुण भनोट,मंत्री लखन घनघोरिया, सहित महापौर और विधायक मौजूद रहे । कार्यक्रम का आयोजन जनसंपर्कसंचालक ओपी श्रीवास्तव नेकिया था। 2 मध्य प्रदेश में रात 10 बजे से सुबह 6 बजे के बीच लाउड स्पीकर पर प्रतिबंध लगाने के एक आदेश को लेकर सियासत गर्मा गई है। जबलपुर में इसके विरोध में जबलपुर युवा शक्ति संगठन ने राज्यपाल के नाम तहसीलदार संजय सिंह को ज्ञापन सौंपा । 3 आर्युविज्ञान विश्वविधालय में नर्सिंग के छात्रों को काफी परेशानी हो रही है जिसको लेकर आज छात्रों ने प्रबंधन को ज्ञापन सौंपा । छात्रों का कहना है कि विश्विधालय में किसी प्रकार के कोई नियम नहीं है । जिसको कारण छात्रों को काफी परेशान होना पड़ रहा है। 4 सीएए के समर्थन में भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष समेत सैकड़ों की संख्या में लोग मदन महल स्टेशन के पास मौन प्रदर्शन कर रहे थे। दो दिनों से जारी इस प्रदर्शन में अचानक प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए सभी को गिरफ्तार कर लिया है। इसमें भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष अभिलाष पांडे भी शामिल है। पुलिस का कहना है कि समर्थकों ने तिरंगा रैली की बात कही थी, जबकि वे धरना दे रहे थे। जिसकी अनुमति प्रशासन ने नहीं दी थी। 5 अवैध रेत उत्खनन के मामले को लेकर नदी न्यास के अध्यक्ष कम्प्यूटर बाबा ने प्रदेश की पूर्वसरकार और पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर एक बार फिर निशाना साधा है। जबलपुर पहुंचे कंप्यूटर बाबा ने आरोप लगाया है कि पूर्व में शिवराज सिंह सरकार ने खुलेआम नदियों से अवैध रेत काउत्खनन किया है उन्होंने अवैध रेत उत्खनन करने की रेत माफिया की आदत डाल दी है यही कारण है किअब भी यह रेत माफिया अवैध रेत उत्खनन करने से बाज नहीं आ रहे हैं लेकिन कमलनाथ सरकार नर्मदाव अन्य नदियों को बचाने संकल्पित है और ऐसे लोगों पर समय-समय पर कार्रवाई की जा रही है। वे स्वयंअवैध उत्खनन के ठिकानों पर पहुंच कर कार्रवाई करवा रहे हैं।


खबरें और भी हैं