भ्रष्टाचार मुक्त निगम और पालिका हमारा वादा: नकुल नाथ सांसद बोले जनता से जो कहा करके दिखाएंगे नींद में सोए भाइयों पर जानलेवा हमला रावनवाड़ा पुलिस जांच में जुटी धूमधाम से निकला भुजलिया का ऐतिहासिक जुलूस घोड़े पर सवार होकर निकले आल्हा उदल गुरैया सब्जी मंडी के नाले में बाइक के साथ फंसा युवक अब वीडियो हो रहा वायरल, हो सकता है यहां बड़ा हादसा और शहीद मेजर अमित ठेंगे चौक से निकली तिरंगा वाहन यात्रा बड़ी संख्या में शामिल हुए लोग पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ एवं सांसद नकुलनाथ ने आज अपने निर्धारित दौरा कार्यक्रम के अनुसार नागपुर रोड स्थित होटल करण में नगरीय निकाय चुनाव के नवनिर्वाचित पार्षदगणों की परिचयात्मक बैठक में उपस्थित हुये। नेताद्वय ने नगर निगम, नगर पालिका व नगर परिषद से निर्वाचित होकर आये सभी पार्षदगणों से एक-एक कर परिचय प्राप्त किया। आयोजित बैठक में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ एवं सांसद नकुलनाथ ने सभी विजयी पार्षदगणों को बधाई दी। नकुलनाथ ने कहा सबसे खुशी की बात यह है कि इस बार माताएं बहनें सबसे अधिक चुनकर आई है। हम चुनाव मैदान में उतरे तो जनता से यह वादा किया था कि निगम से भ्रष्टाचार को समाप्त करेंगे। उन्होंने सभी नवनिर्वाचित पार्षदों से कहा कि आप सभी को यह बात ध्यान में रखनी है। उन्होंने अपने दूसरे वादे का उल्लेख करते हुये कहा कि हमने जनता से उनकी जनसमस्याओं को दूर करने का भी वादा किया था। आमजन की जनसमस्याओं को प्राथमिकता में रखते हुये जनता के बीच पहुंचकर जनसमस्याओं को दूर करना होगा। आयोजित बैठक में पूर्व मंत्री दीपक सक्सेना, प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष गंगा प्रसाद तिवारी, जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष विश्वनाथ ओक्टे, छिन्दवाड़ा प्रभारी श्रीमती नेहा सिंह, सौंसर विधायक विजय चौरे, महापौर विक्रम अहके, जिला पंचायत अध्यक्ष संजय पुन्हार,नगर निगम उपाध्यक्ष सोनू मागो सहित समस्त नगर परिषद, नगर निगम, नगर पालिका के नवनिर्वाचित पार्षदगण, कांग्रेस के समस्त विभाग, प्रकोष्ठ के पदाधिकारी उपस्थित रहे। रावनवाड़ा चौकी के अंतर्गत ग्राम पांडरपानी में रुपयों के लेन-देन को लेकर उपजे विवाद के बाद अज्ञात हमलावरों के द्वारा घर में सो रहे तीन युवकों पर जानलेवा हमला किया गया। जिसमें एक युवक की स्थिति गंभीर बनी हुई है। घायलों को उपचार के लिए परासिया लाया गया था जहां से जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। पुलिस ने बताया कि पांडरपानी निवासी तीन युवक विशाल यदुवंशी, पवन उईके, बादल यदुवंशी को हमले के बाद गंभीर रूप से घायल होने पर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इन पर हमला किन कारणों से हुआ है इस बात की जांच की जा रही है। प्राथियों की शिकायत पर आगे कार्रवाई की जाएगी। सम्पूर्ण महाकौशल सहित प्रदेश के ऐतिहासिक भुजलिया महोत्सव का चल समारोह शुक्रवार को स्थानीय छोटी बाजार से निकला। भुजालिया जुलुस को लेकर जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन के द्वारा खासी व्यवस्था की गई थी। आपसी भाईचारा और कौमी एकता का प्रतीक भुजालिया जुलुस का शहर में जगह-जगह स्वागत किया गया। इस भुजलिया चल समारोह में विभिन्न वाद्य यंत्रों के साथ नगर व अन्य समीपस्थ जिलों के अखाड़ों के शानदार प्रदर्शन के साथ वीर आल्हा, वीर उदल, पृथ्वीराज चौहान व चंद्रावली का डोला विशेष आकर्षण का केन्द्र रहा। चल समारोह नगर के विभिन्न मार्गों से भ्रमण के लिये बड़ी माता के दरबार के समक्ष गुजरा जहां उपस्थित जनप्रतिनिधियों ने पूर्ण हर्षोल्लास से अपनी सहभागिता दी। सम्पूर्ण महाकौशल सहित प्रदेश के ऐतिहासिक भुजलिया महोत्सव के चल समारोह में उपस्थित होकर जिले के सांसद नकुलनाथ ने समस्त जनमानस को अपनी हार्दिक शुभकामनायें अर्पित की। गौरतलब है कि आपसी, प्रेम भाईचारे और साम्प्रदायिक सौहार्द का प्रतीक यह भुजलिया पर्व छिन्दवाड़ा की गंगा जमुनी संस्कृति का श्रेष्ठ उदाहरण है। सांसद भी इस ऐतिहासिक आयोजन में शामिल हुए। अपने निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार सांसद नकुलनाथ ने छोटी बाजार परिसर पहुंचकर सर्वप्रथम बड़ी माता की पूजा अर्चना कर सभी की सुख शांति एवं समृद्धि की कामना की। भुजलिया उत्सव समिति के सदस्यों के साथ नकुलनाथ ने जारी विशाल भुजलिया चल समारोह में सम्मिलित हुये प्रत्येक नृत्य दल व मंडलों का भी अभिवादन किया। अपने भाई के सफल, सुरक्षित व उत्तरोत्तर प्रगति की कामना के साथ आज स्थानीय कांग्रेस भवन में नगर व जिले की छोटी-बड़ी बहनों ने अपने लाड़ले सांसद भाई नकुल की कलाई पर रक्षा सूत्र राखी बांधकर उनकी दीघार्यु होने की कामना की।जिला महिला कांग्रेस के तत्वावधान में आयोजित इस रक्षा बंधन समारोह में नगर जिले के विभिन्न ब्लॉकों की महिलाओं ने सांसद के माथे पर हल्दी कुमकुम का तिलक लगाकर भाई नकुलनाथ की कलाई पर राखी बांधी। अपने जिले की बहनों के इस अपार प्रेम और स्नेह से सराबोर हुये सांसद ने सभी बहनों का हृदय से स्वागत कर उनका अभिवादन किया।बता दे कि कांग्रेस भवन में आयोजित इस रक्षा बंधन समारोह में कांग्रेस नेत्रियों, पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं के अलावा ऐसी दर्जनों मूक बधिर बहनों ने भी अपने भाई को राखी बांधी जो केवल अपनी आंखों और ईशारों से ही भाई के प्रति अपना स्नेह प्रकट कर सकती है। मूक बधिर बहनों से अपने हाथों पर राखी बंधवाकर सांसद नकुलनाथ भी भावुक नजर आये। आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत शहर में शुक्रवार को विशाल तिरंगा यात्रा निकली। तिरंगा यात्रा मोटरसाइकिल से मेजर शहीद अमित ठेंगे की प्रतिमा स्थल से प्रारंभ होकर चंदनगांव,श्री राम कॉलोनी, भरतादेव, पाठाढ़ाना होते हुए गुरैया खंडेरा चौक से होते हुए रोहना पहुंची। जहां पर शहीद भरत यदुवंशी के निवास स्थान कंकरखेड़ा रोहना मे तिरंगा मोटरसाइकिल यात्रा का समापन हुआ कार्यक्रम में भाजपा जिला अध्यक्ष विवेक बंटी साहू सहित भाजपा संगठन के सभी पदाधिकारी और कार्यकर्ता भी मौजूद रहे। छिंदवाड़ा जिले में कोरोना के कारण बीते 2 सालों से ऐतिहासिक भुजलिया जुलूस नहीं निकाला गया था। इस बार भुजलिया उत्सव जिले भर में धूमधाम से मनाया जा रहा है। छोटी बाजार राम मंदिर से निकलने वाले भुजलिया जुलूस कार्यक्रम स्थल पर पुलिस और प्रशासन के द्वारा चाक-चौबंद व्यवस्था की गई है। भुजलिया जुलूस के पहले छोटी बाजार क्षेत्र में बम स्कॉर्ट और कोतवाली पुलिस के द्वारा सुरक्षा व्यवस्था को लेकर निरीक्षण किया गया। भाजपा नगर मंडल महिला मोर्चा के द्वारा रक्षाबंधन के अवसर पर जिले के पुलिस थानों में पहुंचकर नागरिकों की रक्षा के लिए हमेशा तैनात रहने वाले पुलिस के जवानों को राखी बांधकर उनकी लंबी उम्र और बेहतर स्वास्थ्य की कामना की गई। भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष श्रीमती ऊषा भमोरे ने बताया कि छिंदवाड़ा जिले के सभी 33 मंडलों में भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा की महिलाओं ने अपने-अपने मंडलों में पुलिस भाइयों को रक्षाबंधन पर्व पर राखी बांधी एवं इनके उज्ज्वल भविष्य की ईश्वर से कामना की हैं । बारिश के मौसम में शहर के उफ़नाते नाले और स्थानीय प्रशासन की अनदेखी किसी दिन बड़े हादसे को न्योता दे सकती है। गुरैया सब्जी मंडी रोड के पास निर्माणाधीन नाला बरसात में उफान पर चल रहा है। जहां पर संबंधित ठेकेदार के द्वारा सुरक्षा के कोई इंतजाम नहीं किए गए हैं।ना ही यहां पर नगर पालिक निगम की तरफ से कोई सुरक्षा मानक लगाए गए हैं । गुरुवार को बारिश के बाद गुरैया मंडी स्थित नाले का एक वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। जिसमें यह देखा जा सकता है कि कैसे लोग अपनी जान जोखिम में डालकर पुलिया पार कर रहे हैं। यदि वक्त रहते जिला प्रशासन और निगम प्रशासन ने इस मामले में कोई संज्ञान नहीं लिया तो इस उफ़नाते नाले में हादसे से इनकार नहीं किया जा सकता।