छिंदवाड़ा सांसद नकुल नाथ ने क्षेत्र की जनता से छिंदवाड़ा को मेडिकल हब बनाने का बड़ा किया था जो जल्द ही पूरा होने जा रहा है l प्रदेश के मुख्यमंत्री कमल नाथ ने छिंदवाड़ा में मेडिकल कालेज कैंपस में 1455 करोड़ 33 लाख की लागत से 1250 बिस्तरों वाला सुपर स्पेशलिटी बनाने की सौगात दी है । इस सुपरस्पेशलिटी एवं कार्डियक अस्पताल के लिए प्रदेश में पहली बार इंजीनियरिंग प्रोक्योरमेंट कांट्रेक्ट (ईपीसी) मॉडल अपनाने का निर्णय लिया गया है। लोक निर्माण विभाग की परियोजना क्रियान्वयन ईकाई (पीआईयू) ने प्रदेश में पहली बार भवन निर्माण में यह प्रयोग करना तय किया है। इस पूरे प्रोजेक्ट को 1455 करोड़ ज 33 लाख रुपए का है। बताया जा रहा है कि प्रोजेक्ट का निर्माण 33 माह में कराया जाएगा। इसके लिए प्रदेश सरकार ने इस मॉडल को अपनाने का फैसला लिया है। पीआईयू ने पहली बार इसे अपनाने की योनजा बनाई है। इसके पीछे मुख्य कारण यह है कि इस मॉडल के तहत निर्माण एजेंसी को दिए गए काम के एवज में चरणबद्ध तरीके से भुगतान करा दिया जाता है। यदि निर्माणकार निश्चित समय से थोड़ा भी लेट होता है तो निर्माण एजेंसी के खिलाफ जुर्माने का प्रावधान भी रखा गया है। बुधवार को हुई केबिनेट की बैठक में छिंदवाड़ा इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस के लिए साढ़े चौदह सौ करोड़ से अधिक की राशि स्वीकृत की गई है। जिसमें छिंदवाड़ा इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस से सबद्ध नवीन शैक्षणिक अस्पताल एवं अन्य भवनों के निर्माण और मशीन संयंत्र उपकरणों और सेवाओं के संचालन और संधारण में इसका उपयोग किया जाएगा। इस सुपर स्पेशलिटी अस्पताल से छिंदवाड़ा और आसपास के जिले के लोगो को इलाज के लिए कही दूर नहीं जाना पड़ेगा l