अब 15 महीने नहीं 5 साल के लिए सरकार बनेगी - कमलनाथ| EMS TV 01-July-2023 #hindinews #mpnews #kamalnath प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ शनिवार को प्रदेश कांग्रेस कार्यालय पहुंचे जहां उन्होंने पशुपालन विभाग के अंतर्गत आने वाले गौ सेवक मैत्री सम्मेलन में भाग लिया । जहां उन्होंने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि हमें बड़ा दुःख है की हम 15 महीने की सरकार में गो सेवकों का मानदेय नहीं बढ़ा पाए लेकिन अब जो सरकार बनेगी वह 15 महीने की नहीं बल्कि पूरे 5 साल की बनेगी । जिसमें सभी लोगों के काम होंगे । कमलनाथ ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि मध्य प्रदेश के इतिहास में आज तक ऐसी गौशाला नहीं बनी । जो कांग्रेस की 15 महीने की सरकार में बनी थी । #hindinews #mpnews #kamalnath #shivrajsinghchouhan #mpsarkar #पशुपालन_विभाग