1. बालाघाट में अनलॉक -4 में प्रदेश में अब 9वीं से 12वीं तक सरकारी और प्राइवेट स्कूल सोमवार से शुरू कर दिये गये। स्कूल आने वाले सभी विद्यार्थियों, शिक्षकों की थर्मल स्क्रीनिंग होगी। छात्र-छात्राओं को हैंड सैनिटाइज करने, मास्क पहनना अनिवार्य होगा। डाउट क्लीयरिंग क्लास 2 से 3 घंटे के लिए आयोजित की जाएगी। स्कूल में शिक्षक दो पालियों में कक्षाएं लगा सकेंगे। पहली पाली सुबह 8.30 से दोपहर 12.00 बजे तक तथा दोपहर 12 से 3 बजे तक क्लास ले सकेंगे। शिक्षक और छात्र छात्राओं के बीच कोई भी सामग्री, टिफिन, पेन, कॉपी आदि सामाग्री साझा नहीं करेंगे। 2. बालाघाट जिले के 46 और मरीज कोरोना पॉजिटिव पाए गए है। कोविड अस्पताल में भर्ती कोरोना पाजेटिव मरीजों में से 23 मरीजों के ठीक हो जाने पर उन्हें 20 सितम्बर को डिस्चार्ज कर दिया गया है । इस प्रकार जिले में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 290 हो गई है मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मनोज पांडेय से प्राप्त जानकारी के अनुसार 20 सितंबर को कोरोना पॉजिटिव पाए गए मरीजों में 03 मरीज नगरीय क्षेत्र बालाघाट के हैं, इनमें वार्ड नंबर 32 की 50 वर्षीय महिला, 58 वर्षीय पुरुष एवं भटेरा चौकी की 30 वर्षीय महिला शामिल है। डॉक्टर पांडेय ने बताया कि कोरोना पॉजिटिव पाए गए मरीजों को उपचार के लिए कोविड सेंटर गोंगलई बालाघाट में भर्ती कराया जा रहा है और कुछ मरीजों को होम आईसोलेशन में भी रखा जा रहा है। डॉक्टर पांडेय ने बताया कि शासन के प्रोटोकॉल के अनुसार 23 मरीजों के ठीक हो जाने पर उन्हें 20 सितंबर को डिस्चार्ज कर दिया गया है। इस प्रकार बालाघाट जिले में अब तक कुल 767 मरीज कोरोना पॉजिटिव पाए जा चुके हैं। इनमें से 290 मरीजों का उपचार किया जा रहा है। 467 मरीज ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं, 3 मरीजों की मृत्यु हो चुकी है और 7 मरीजों को उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज छिंदवाड़ा रेफर किया गया है। 3. पिछले दिनों हुई अतिवर्षा के कारण बालाघाट से बैहर सड़क पर गांगुलपारा एवं बंजारी के बीच दो स्थानों पर पहाड़ की मिट्टी व पत्थरों के धसकने से सड़क क्षतिग्रस्त हो गई है और इस सड़क के मरम्मत व सुधार कार्य के चलते आवागमन को रोक दिया गया है। कलेक्टर दीपक आर्य एवं पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी न 21 सितम्बर को इस सड़क के मरम्मत व सुधार कार्य का निरीक्षण किया और सड़क की स्थिति को देखा। उन्होंने जिन स्थानों पर सड़क क्षतिग्रस्त हुई है उसके सुधार कार्य को तेजी से पूर्ण करने के निर्देश दिये। जिससे बालाघाट-बैहर सड़क पर आवागमन शीघ्र प्रारंभ किया जा सके। मध्यप्रदेश सड़क विकास प्राधिकरण के अधिकारियों द्वारा जिन स्थानों पर सड़क का कटाव हुआ है और वह धसक गई है वहां पर सीमेंट-कांक्रीट की दिवार बनाकर कटाव को रोकने की व्यवस्था की जा रही है और वर्षा के दिनों में पहाड़ों से आने वाले पानी की निकासी की उचित व्यवस्था की जा रही है। निरीक्षण के दौरान सड़क विकास प्राधिकरण के संभागीय प्रबंधक श्री गगन भाबर, सहायक महाप्रबंधक दीपक आड़े, लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन यंत्री श्री आर पी ठाकरे एवं पुलिस के अधिकारी मौजूद थे। 4. आईपीएल मैच के शुरू होते ही शहर फल फुलने लगा ऑनलाईन सट्टा बाजार पुलिस-प्रशासन बना मूकदर्शक , सटोरियों के हुए हौसले बुलंद बालाघाट। हाल ही मे 19 सितंबर से यू ए ई मे आई पी एल क्रिकेट लीग प्रतियोगिता शुरू हुई है। यह क्रिकेट प्रतियोगिता के शुरू होते ही बालाघाट शहर ही नही बल्कि जिले मे आनलाईन सट्टा बाजार भी गर्म हो गया। जिससे हर गली और मोहल्लो मे आनलाईन स्ट्टा का कारोबार धड्ल्ले से चलने लगा जिससे सटोरियों ने फिर से अपनी किस्मत कोरोना काल मे आजमाना शुरू कर दिया। जिस पर पुलिस प्रशासन के द्वारा किसी प्रकार की कार्यवाही नही की जा रही है। जबकि विगत कई वर्षों से बालाघाट शहर में सफेदपोशाकधारी की आड़ में ऑनलाईन सट्टा बाजार चलाया जा रहा है। इसके साथ ही आईपीएल मैच के शुरू होते ही धनाड्य लोगों के द्वारा कई होटलों घरों पर ऑनलाईन सट्टा लगाने का काम किया जा रहा है। 5. बालाघाट जिला अतिनक्सल प्रभावित संवेदनशील क्षेत्र होने से आए दिन नक्सली और पुलिस के बीच वारदात की घटना घटित होते रहती है। इसी कड़ी में विगत दिनों मलाजखण्ड थाना अंतर्गत हाकफोर्स के जवान और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ होने के बाद बादल नामक युवक नक्सली को गिरफ्तार किया गया। पुलिस को नक्सली बादल को गिरफ्तार करने के बाद 21 सितम्बर को हॉकफोर्स के जवानों ने सर्चिंग के दौरान कान्हा नेशनल पार्क के अंतर्गत खमोड़ी दादर के जंगल में नक्सलियों के द्वारा जमीन के अंदर गड़े डंप को जप्त किया। 6. राज्य प्रशासनिक सेवा संघ ने मांगों को लेकर कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन बालाघाट । कांग्रेस नेता द्वारा छिंदवाड़ा में एसडीएम के मुंह पर कालिख पोतने का मामला अब प्रदेश स्तर पर गर्मा गया है। जहां इस घटनाक्रम से खफा राज्य प्रशासनिक सेवा के अफसरों ने हड़ताल प्रारंभ कर अधिकारियों ने सोमवार को कलेक्टर दीपक आर्य को ज्ञापन सौंपकर दोषियो पर कार्यवाही की मांग की है। 7. विगत दिनों से जिले के अन्य ग्रामीण क्षेत्र मे हो रही तेज बारिश के से जहां किसान एक ओर खुशी है तो वही दूसरी ओर दुखी भी है। लेकिन सोमवार को शाम ४ बजे जिले मे हुई तेज बारिश से चांगोटोला थाना क्षेत्र के ग्राम बटुआ में आसमानी बिजली गिरने से ३८ वर्षीय महिला गोमती कुशरे की मौत हो गई। जानकारी अनुसार मृतिका सोमवार को घर के आंगन मे जानवरो को बांधने के लिए गई हुई थी। इसी दौरान तेज बारिश के साथ साथ बिजली की तेज आवाज आई और गोमती कुशरे के घर पर बिजली गिर गई। जिससे उसकी मौत हो गई। 8. उत्कर्ष सिटी मे निकला 12 फिट अजगर वारासिवनी - स्थानीय उत्कर्ष सिटी के निर्माधीन कॉम्प्लेक्स मे उस समय लोगों की भीड जमा हो गई जब एक दूकान के अंदर ईटों की बीच लगभग 12 फीट लंबा अजगर दिखाई दिया। जैसे ही लोगों की अजगर के निकलने की सूचना मिली, देखने के लिए बडी संख्या मे लोगों का जमावड़ा लग गया । जागरूक नागरिकों ने तत्काल वन अमले को सूचना दी । किन्तु वन अमला मौके पर पहुचने मे विलम्ब होने के चलते तब तक नगर के एक युवक द्वारा अजगर को पकडकर बोरी मे बंद कर दिया गया । वन अमले के मौके पर पहुचने पर बोरी मे बंद अजगर को वन अमले को सौप दिया गया । बताया जाता है कि अजगर को वन मे छोड दिया गया । 9. रजेगांव के सुविधा केन्द्र बने हितेश अजीत बिना पैसो के आ रहे दम्पति को दिया आसरा बालाघाट। कहा गया है कि आज के युग मे भगवान तो नही है लेकिन उसका रूप किसी भी रूप मे सडक़ पर आकर बेसहारा लोगो की सहायता करके उन्हे उनकी मंजिल तक भिजवा देता है। इसी तरह का नजरा बालाघाट जिले के ग्राम रजेगांव में एक दम्पति के जो अमरावती अपना पेट पालने के लिए गए हुए थे जहां पर ठेकेदार के द्वारा काम नही दिया गया लेकिन उनके पास पैसे नही होने से ३ दिन पैदल चलने के बाद रविवार को बालाघाट के रजेगंाव पहुचे। जिन्हे रजेंगाव मे सुविधा केन्द्र नाम से जाने जाने वाले हितेश अजीत के द्वारा जबलपुर बरगी जाने के लिए बस की टिकट बुक कराई और उन्हे अपनी स्वंय की कार से बालाघाट लेकर आए। जो एक मानवता का परिचय दिया और इस युवक को भगवान नही बल्कि एक भगवान का रूप ही बोल सकते है।