आम आदमी को सरकार ने दिया तगड़ा झटका, रात 12 बजे से महंगा.... - टाइटल आम आदमी को सरकार ने दिया तगड़ा झटका, नेशनल हाईवे पर सफर गुरुवार रात 12 बजे से महंगा हो जाएगा. भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण एनएचएआई ने टोल टैक्स में 10 से 65 रुपये तक की बढ़ोतरी की है. छोटे वाहनों के लिए 10 से 15 रुपये जबकि कामर्शियल वाहनों के लिए 65 रुपये तक की बढ़ोतरी की गई है. 1 अप्रैल से हाईवे पर सफर करने के लिए आपको जेब ज्यादा ढीली करनी होगी. कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेता सड़क पर उतरे पेट्रोल, डीजल और रसोई गैस के बढ़ते दामों और महंगाई के खिलाफ कांग्रेस पार्टी गुरुवार को देशभर में प्रदर्शन कर रही है। इस प्रदर्शन को असरदार बनाने के लिए राहुल गांधी समेत कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेता सड़क पर उतरे हैं। प्रदर्शन के दौरान सभी नेता 'चुनाव खत्म लूट चालू' के नारे लगाते नजर आए। पवार को हुई UPA अध्यक्ष बनाने की मांग चुनावों में लगातार हो रही हार के कारण कांग्रेस पार्टी के अंदर गांधी परिवार के नेतृत्व पर सवाल तो उठ ही चुके हैं अब उसके सहयोगी दल एनसीपी ने मांग कर दी है कि कांग्रेस को यूपीए की अगुवाई शरद पवार को सौंप देनी चाहिए. 2004 से सोनिया गांधी ने कांग्रेस के नेतृत्व में विपक्षी दलों के गठबंधन यूपीए की कमान संभाली हुई है. केजरीवाल के घर पर बवाल,आठ लोग गिरफ्तार दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास के बाहर कल हुए विरोध प्रदर्शन के सिलसिले में दिल्ली पुलिस अब तक कुल 8 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है। पुलिस कुछ और लोगों की तलाश कर रही है। पुलिस की छह टीमें छापेमारी में लगी हैं। कोरोना वायरस का कहर अब खत्म देश में जानलेवा कोरोना वायरस का कहर अब खत्म हो गया है. भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 1225 नए केस सामने आए हैं. 1594 लोग डिस्चार्ज हुए और 28 लोगों की कोरोना से मौत हुई. चौथे कारोबारी दिन शेयर बाजार मामूली बढ़त हफ्ते के चौथे कारोबारी दिन शेयर बाजार मामूली बढ़त के साथ खुला। सुबह 10:15 बजे सेंसेक्स 140 पॉइंट की बढ़त के साथ 58,824 पर कारोबार कर रहा है। वहीं NSE का निफ्टी 47 अंको की बढ़त के साथ 17,545 पर रहा। कल की तरह आज भी ऑटो और बैंक के शेयर्स में तेजी है।