क्षेत्रीय
08-May-2020

इछावर में पाया गया पहला कोरोना संदिग्ध की जांच रिपोर्ट शुक्रवार को आ गई अच्छी खबर यह है कि दिल्ली निवासी साहबसिंह नेगेटिव पाया गया है। बीएमओ डॉ बीबी शर्मा ने बताया कि उक्त व्यक्ति की दिल्ली में कांटेक्ट हिस्ट्री यह थी कि वह दो-तीन दिन अपने क्लीनर साथी के कांटेक्ट में रहा था। जो कोरोना संक्रमित पाया गया था। इसी हिस्ट्री के मद्देनजर उसे इछावर अस्पताल में आइसोलेट कर दिया गया था। साथ ही कुछ मंडी व्यापारियों को भी कोरनटीन कर दिया गया था। आज साहबसिंह की जांच रिपोर्ट इछावर अस्पताल में प्राप्त हो गई जिसमें वह नेगेटिव पाया गया है। कोरोनावायरस इछावर में मंडरा रहा खतरा इस रिपोर्ट के बाद फिलहाल टल गया है।


खबरें और भी हैं