फिल्म पठान 25 जनवरी को रिलीज के लिए तैयार शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण की फिल्म पठान का पहला गाना बेशर्म रंग ट्रोल हो रहा है. इसकी कई वजहें हैं जैसे दीपिका पादुकोण के सेंसुअश डांस स्टेप्स और जैन के मकीबा गाने की धुन चुराना. सोशल मीडिया पर दीपिका के डांस स्टेप्स पर फनी मीम्स बनाए जा रहे हैं. सोशल मीडिया पर सॉन्ग बेशर्म रंग ट्रेंड हो रहा है. फिल्म के लिए तीनों लीड सेलेब्स ने मोटी रकम वसूली शाहरुख दीपिका और जॉन अब्राहम स्टारर फिल्म पठान 25 जनवरी को रिलीज के लिए तैयार है। इसी बीच खबरें आ रही हैं कि फिल्म के लिए तीनों लीड सेलेब्स ने मोटी रकम वसूली है। दीपिका ने जहां पठान के लिए 15 करोड़ चार्ज किए हैं वहीं जॉन ने 20 करोड़ रुपए फीस ली है। इतना ही नहीं खबरें हैं कि शाहरुख ने पठान के लिए 100 करोड़ रुपए की फीस चार्ज की है जो कि दोनों एक्टर्स से कई गुनह ज्यादा है। नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने शेयर किया फिल्म हड्डी का लुक जल्द ही नवाजुद्दीन सिद्दीकी फिल्म हड्डी में नजर आने वाले हैं। खास बात ये है कि फिल्म में नवाज ट्रांसजेंडर के किरदार में नजर आएंगे। हाल ही में उन्होंने अपना एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वो लुक ट्रांसफॉर्मेशन करते हुए नजर आ रहे हैं। राज कुंद्रा को पोर्नोग्राफी मामले में सुप्रीम कोर्ट ने दी जमानत बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी के पति और बिजनेसमैन राज कुंद्रा को पोर्नोग्राफी मामले में सुप्रीम कोर्ट ने अग्रिम जमानत दे दी है। राज कुंद्रा के अलावा मॉडल शर्लिन चोपड़ा पूनम पांडे और उमेश कामत को भी इस मामले में राहत मिली है।