(1) गोडसे को कोर्स में शामिल करो - हिन्दू महासभा एमपी के ग्वालियर में गांधी जयंती पर हिंदू महासभा ने विचार गोष्ठी आयोजित की , इस गोष्ठी का विषय गांधी, गोडसे व आप्टे के व्यक्तित्व था, हिंदू महासभा ने इस गोष्ठी के माध्यम से मांग उठाई है कि नाथूराम गोडसे, नारायण आप्टे सहित देश की आजादी में सहायक 7 लाख 32 हजार क्रांतिकारियों के बलिदान के इतिहास को पाठ्यक्रम में पढ़ाया जाना चाहिए। (2) जमीनों का फर्जीवाड़ा रोकने एमपी में नया एक्ट मध्यप्रदेश में पहली बार टाइटलिंग एक्ट:जमीन की खरीद में धोखाधड़ी पर सरकार पैसा वापस करेगी और प्रॉपर्टी की गारंटी भी लेगी, इन जमीनों का नामांतरण अपने आप हो जाएगा , जमीनों की खरीद-बिक्री में होने वाली धोखाधड़ी को खत्म करने के लिए मध्यप्रदेश सरकार नया एक्ट लाने जा रही है। इसे भूमि का टाइटलिंग एक्ट-2021 कहा जाएगा। (3) स्पीड पोस्ट के माध्यम से मिलेंगे सरकारी प्रमाणपत्र अब भोपाल में आय एवं जाति प्रमाण पत्र, मूल निवासी प्रमाण पत्र, बर्थ सर्टिफिकेट और मृत्यु प्रमाण पत्र एवं इस प्रकार के सभी सरकारी प्रमाणपत्रों के लिए अब जनता को किसी सरकारी दफ्तर के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। मध्यप्रदेश में स्पीड पोस्ट के माध्यम से आय-जाति एवं मूल निवासी प्रमाण पत्रों को नागरिकों के घर पहुंचाने के लिए अधिकतम समय सीमा सात दिन निर्धारित कर दी है। (4) पृथ्वीपुर से नितेंद्र सिंह राठौर कांग्रेस प्रत्याशी आने वाले समय में मध्य्रदेश में एक लोकसभा और तीन विधानसभा क्षेत्रों में उपचुनाव होना है , कांग्रेस ने पृथ्वीपुर विधानसभा सीट के उपचुनाव के लिए नितेंद्र सिंह राठौर को प्रत्याशी घोषित किया है। नितेंद्र विधायक स्व. बृजेंद्र सिंह राठौर के पुत्र हैं। वे पिता के चुनाव का काम लंबे समय तक देखते रहे हैं। (5) मंजुल त्रिपाठी मध्यप्रदेश एनएसयूआई के अध्यक्ष बने आल इंडिया कांग्रेस कमेटी ने मध्यप्रदेश में मंजुल त्रिपाठी को एनएसयूआइ का अध्यक्ष बनाया है। एआइसीसी के महासचिव केसी वेणुगोपाल ने इस बदलाव की जानकारी दी है और उन्होंने मध्यप्रदेश में एनएसयूआइ के पूर्व अध्यक्ष विपिन वानखेड़े द्वारा द्वारा किए गए कार्यों की सरहना भी की है । (6) भोपाल में रोज घरों में मिल रहा है डेंगू का लार्वा भोपाल में हर दिन 125 से ज्यादा घरों में डेंगू फैलाने वाले एडीज मच्छर का लार्वा मिल रहे हैं। इसके बाद भी हाल यह है कि लार्वा सर्वे के लिए शहर में सिर्फ 44 टीमें ही चल रही हैं। पिछले दिनों 33 टीमें काम कर रही थीं। मरीज बढ़ने के बाद टीमों की संख्या तो बढ़ाई गई है, लेकिन यह अभी भी नाकाफी है। (7) बैग ने उगला दस लाख का माल भोपाल जीआरपी ने अमरकंटक एक्सप्रेस में सफर कर रहे एक व्यक्ति के पास से 15 तोला सोना, एक किलो चांदी, विदेशी मुद्रा सहित करीब 10 लाख का माल माल बरामद किया है। आयकर विभाग को सूचना देने के साथ ही पुलिस उस संदिग्ध वयक्ति से पूछताछ कर रही है। (8) ओबीसी महासभा ने नई याचिका दायर की मध्यप्रदेश में 27 फीसद ओबीसी आरक्षण को लेकर जबलपुर हाई कोर्ट में ओबीसी महासभा की ओर से नयी याचिका दायर की गई है। इसके माध्यम से हाईकोर्ट से अपील की गई है कि ओबीसी मामले की सुनवाई के लिए मुख्य न्यायाधीश अलग से न्यायिक बेंच बनाए, जिसमें कोई भी जज ओबीसी या सामान्य वर्ग का न हो। (9) उज्जैन महाकाल मंदिर समिति को मिला सेफ भोग प्रमाण पत्र उज्जैन में श्री महाकालेश्वर मंदिर समिति द्वारा तैयार किए जा रहे लड्डू प्रसाद और निशुल्क अन्नक्षेत्र को फूड सेफ्टी एंड स्टैंडर्ड अथारिटी आफ इंडिया द्वारा सेफ भोग का प्रमाण पत्र जारी किया गया है। कलेक्टर एवं श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति के अध्यक्ष आशीष सिंह द्वारा भोग एवं अन्नक्षेत्र से जुड़े हुए सभी अधिकारी कर्मचारियों को इस उपलब्धि के लिए बधाई दी गई (10) लगभग दस अरब की मूंग बेचकर किसानों ने रचा इतिहास नर्मदापुरम याने होशंगाबाद जिले के अन्नादाताओं ने इस बार कोरोना काल में एक नया इतिहास रच दिया है। इस जिले के किसानों ने 10 अरब रुपये की मूंग बेचकर अपने सभी पुराने रिकार्ड ध्वस्त कर दिए हैं। जिले में मूंग की समर्थन मूल्य पर खरीदी 21 सितंबर को समाप्त हुई है, जिसमें सरकारी रिकार्ड में 9 अरब 40 करोड़ की खरीदी हुई है।