भारत-चीन सीमा पर इस समय तनाव के हालातों के बीच युवाओं में सेना में जाने का जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है। इसी बीच शिवपुरी में एनसीसी कैडेट्स द्वारा 5 जिलों के एनसीसी कैडेट्स का एटीसी प्रशिक्षण शिविर लगाया गया है। इस शिविर में शिवपुरी गुना दतिया अशोकनगर व श्योपुर जिले के 125 कैडेट्स भाग ले रहे हैं। इन एनसीसी कैडेट्स को प्रतिदिन यहां पर परेड के अलावा हथियार चलाना सिखाया जा रहा है। हथियार चलाने कि प्रशिक्षण में एनसीसी कैडेटस में अच्छा खासा उत्साह देखा जा रहा है। इन एनसीसी कैडेट्स का कहना है कि उन्हें हथियार चलाने का प्रशिक्षण मिल रहा है जो भविष्य में होने आर्मी में जाने के लिए प्रोत्साहित करता है। गौरतलब है कि एनसीसी कैडेट्स को विभिन्न प्रशिक्षण में भाग लेने पर एबी सी सर्टिफिकेट प्रदान किए जाते हैं। जिनसे बाद में सेना में भर्ती प्रक्रिया का दौरान शामिल होने पर निर्धारित अंक मिलते हैं जिससे युवक को सेना भर्ती में मदद मिलती है।