खेल
03-Dec-2019

1 अंडर-19 वर्ल्ड कप 2020 के लिए प्रियम गर्ग को भारतीय टीम का कप्तान बनाया गया है। प्रियम ने कहा कि उनके अच्छे जीवन के लिए पिता नरेश गर्ग ने कड़ी मेहनत की है। मुझे क्रिकेटर बनाने के लिए दूध बेचा और ड्राइवर भी बने। वहीं, पिता ने कहा कि प्रियम देश के लिए वर्ल्ड कप जीतेगा, तो सीना चौड़ा होगा। यह टूर्नामेंट दक्षिण अफ्रीका में 17 जनवरी से शुरू होगा। फाइनल 9 फरवरी को खेला जाएगा। 2 ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने आईपीएल 2020 की नीलामी से अपना नाम वापस ले लिया है। वह आखिरी बार 2015 में रॉयल चौलेंजर्स बैंगलोर की तरफ से खेले थे। 2018 में बाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज को कोलकाता नाइट राइडर्स ने 9.4 करोड़ में खरीदा था। लेकिन चोट के चलते वह नहीं खेल पाए थे। 3 स्विट्जरलैंड सरकार ने टेनिस खिलाड़ी रोजर फेडरर के सम्मान में 20 फ्रेंक का सिक्का लॉन्च किया है। फेडरर पहले जीवित स्विस हैं, जिनके सम्मान में सिक्का जारी हुआ है। ऑफिशियल टकसाल स्विसमिंट ने बयान जारी कर कहा है कि फेडरर के बैकहैंड करते हुए फोटो वाले 55 हजार सिक्के बनाए गए हैं। स्विसमिंट 50 फ्रेंक वाले 40 हजार गोल्ड कॉइन मई में जारी करेगा। 4 नेपाल की अंजलि चंद ने सोमवार को अंतरराष्ट्रीय टी-20 में 13 गेंदों पर बिना कोई रन दिए 6 विकेट लेने का विश्व रिकॉर्ड बनाया। उन्होंने काठमांडू में हो रहे साउथ एशियन गेम्स में मालदीव के खिलाफ यह रिकॉर्ड बनाया। अंजलि ने अपनी आखिरी 3 गेंदों पर हैट्रिक ली। मालदीव की पूरी टीम 10.1 ओवर में 16 रन पर ऑलआउट हो गई। अंजलि ने मलेशियाई गेंदबाज मास ऐलिसा का रिकॉर्ड तोड़ा। 5 अहमदाबाद में दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम लगभग तैयार हो चुका है। बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली के अनुसार, मार्च 2020 में यहां एशिया इलेवन और वर्ल्ड इलेवन के बीच उद्घाटन मैच खेला जा सकता है। सरदार पटेल स्टेडियम के निर्माण पर 700 करोड़ रुपए खर्च हुए। दर्शक क्षमता एक लाख दस हजार है


खबरें और भी हैं