क्षेत्रीय
06-Jan-2023

इन दिनों मध्य प्रदेश की सियासत में हनीट्रैप की सीडी को लेकर राजनीतिक सरगर्मियां बढ़ी हुई है । सीडी कांड को लेकर नेता प्रतिपक्ष डॉ गोविंद सिंह गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ लगातार एक-दूसरे पर हमला बोल रहे हैं । इसी कड़ी में अब मध्य प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष पूर्व मंत्री और विधायक जीतू पटवारी ने सीडी पर बयान देते हुए कहा कि गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा का ध्यान कानून व्यवस्था पर ना होकर फिल्म और अभिनेत्रियों के कपड़े पर है ‌ और जहां तक सीडी का सवाल है तो सीडी अगर बाहर आएगी तो सबसे ज्यादा आंच नरोत्तम पर आएगी । अब जीतू पटवारी के इस बयान के कई मायने निकाले जा रहे हैं ।


खबरें और भी हैं