1 संयुक्त प्रवेश परीक्षा जेईई मेंस और राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा नीट की परीक्षा टालने को लेकर जारी घमासान के बीच भारत और विदेश के 150 से ज्यादा शिक्षाविदों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा है। इसमें कहा गया है कि जेईई मेंस और नीट को और टालने का मतलब छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ होगा क्योंकि इससे उनका एक कीमती साल बर्बाद हो जाएगा। उधर, एनटीए ने नीट के प्रवेश पत्र भी जारी कर दिए है। जिसे जारी होने के चार घंटे के भीतर ही साढे पांच लाख से ज्यादा छात्रों ने डाउनलोड भी कर लिया है। 2 देश में नीट और जेईई (मेंस) परीक्षा को लेकर चल रहे विरोध और समर्थन के बीच गुरुवार को ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से टेलीफोन पर बात की। नवीन पटनायक ने पीएम मोदी से बातचीत के दौरान कोविड-19 की स्थिति को देखते हुए नीट और जेईई की परीक्षा स्थगित करने का अनुरोध किया। पटनायक ने बताया कि राज्य के कई हिस्से बाढ़ की चपेट में हैं, इसे देखते हुए परीक्षा को स्थगित किया जाना चाहिए। मुख्यमंत्री कार्यालय, ओडिशा ने इसकी पुष्टि की है। 3 उत्तरप्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह भी कोरोना से संक्रमित हो गए हैं। उन्होंने यह जानकारी ट्वीट कर दी। उन्होंने खुद को आइसोलेट कर दिया है। इसके साथ राज्य में अब तक 12 मंत्री पॉजिटिव आ चुके हैं। इनमें से दो मंत्री चेतन चैहान और कमल रानी वरुण की मौत हो गई।उधर, केंद्र में सामाजिक न्याय और अधिकारिता राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर की गुरुवार सुबह कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई। वे फरीदाबाद से सांसद हैं। वहीं, जम्मू के पुंछ से भाजपा सांसद जुगल किशोर शर्मा की कोरोना रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई। 4 सुशांत मामले की सीबीआई जांच के बीच सुशांत के पिता केके सिंह ने रिया चक्रवर्ती पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा, ष्रिया लंबे समय से मेरे बेटे को जहर दे रही थी। वह सुशांत की हत्यारी है। जांच एजेंसी को रिया और उसके साथियों की गिरफ्तारी कर उन्हें सजा दिलानी चाहिए।ष् 5 भारत में कोविड-19 के मामले 33 लाख के आंकड़े को पार कर चुके हैं। गुरुवार को कोरोना संक्रमण के मामलों में अब तक की सबसे बड़ी उछाल सामने आई है। गुरुवार को 75,760 नए मामले सामने आए। लेकिन अच्छी बात यह है कि संक्रमण से स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या 25 लाख से ज्यादा हो गई है और जांच में तेजी आई है। गुरुवार सुबह आंकड़े के अनुसार, पिछले 24 घंटे में 1,023 लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 60,472 हो गई है। देश में संक्रमण के मामले बढ़कर 33,10,235 हो गए हैं