राष्ट्रीय
23-Jan-2021

पीएम मोदी के सामने गुस्साई ममता नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125वीं जयंती पर कोलकाता के विक्टोरिया मेमोरियल में आयोजित कार्यक्रम में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का गुस्सा देखने को मिला. यहां पर उन्होंने भाषण देने से इनकार कर दिया. दरअसल, ममता बनर्जी जब मंच पर भाषण देने पहुंचीं तो नारेबाजी शुरू हो गई. ममता बनर्जी ने कहा कि किसी का अपमान करना ठीक नहीं है. बीजेपी समाज को बांटना चाहती है - ममता बनर्जी नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125वीं जयंती के अवसर पर पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री ममता बनर्जी छह किलोमीटर पैदल मार्च के दौरान कहा कि हम देश के लिए काम कर रहे हैं। दूसरी तरफ भारतीय जनता पार्टी समाज को बांटना चाहती है। देश में अब तक 27 जिले कोरोना फ्री देश में अब तक कुल 27 जिले कोरोना मुक्त हुए हैं। इनमें सबसे अधिक राजस्थान के हैं। यहां 11 जिले ऐसे हैं, जहां अस्पतालों में कोरोना का कोई मरीज नहीं हैं। हालांकि, कुछ संक्रमित होम आइसोलेट हैं। इन 11 जिलों ने करीब 200 दिनों में कोविड-19 से जंग जीती। देश के बाकी 16 कोरोना फ्री जिलों में अरुणाचल के 10, मेघालय-नागालैंड के 2-2 और गुजरात व मिजोरम का एक-एक है। WHO के डीजी टेड्रोस ने पीएम मोदी का जताया आभार भारत सहित दुनिया भर में कोरोना वायरस संक्रमण का कहर पहले की तरह जारी है। इसको नियंत्रित करने के लिए एक साथ दो-दो स्वदेशी वैक्सीन निर्माण करने और वैश्विक स्तर पर सहयोग करने के लिए विश्व स्वास्थ्य संगठन के महानिदेशक गेब्रिशियस टेड्रोस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार जताया है। उन्होंने कहा कि भारत कोरोना के खिलाफ संघर्ष में अपनी पहल पर लगातार वैश्विक स्तर पर सहयोग कर रहा है, जो सराहनीय ह ट्रैक्टर परेड की तैयारी में जुटे किसान किसान संगठन दिल्ली की आउटर रिंग रोड पर 26 जनवरी को ट्रैक्टर परेड निकालने की तैयारी में जोर-शोर से जुटे हुए हैं। पंजाब के जालंधर और पटियाला से कई समर्थक ट्रैक्टर लेकर दिल्ली पहुंच रहे हैं। किसान नेताओं का दावा है कि परेड में एक लाख से ज्यादा ट्रैक्टर शामिल होंगे। 23 जनवरी को किसान ट्रैक्टर परेड की रिहर्सल भी करेंगे। राहुल गांधी का तमिलनाडु दौरा कांग्रेस लीडर राहुल गांधी ने शनिवार को तमिलनाडु में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार अभियान की शुरुआत की। वह तीन दिन के दौरे पर तमिलनाडु पहुंचे हैं। उन्होंने इसकी शुरुआत कोयंबटूर में रोड शो से की। इस दौरान उनके निशाने पर केंद्र की मोदी सरकार ही रही। राज्य में अप्रैल या मई की शुरुआत में चुनाव होने की संभावना है। लालू की हालत गंभीर लालू की हालत गंभीर बताई जा रही हैं उन्हे चार्टर्ड प्लेन से दिल्ली ले जाए जाएंगे जिसके तिए मेडिकल बोर्ड ने मंजूरी दे दी हैं ..उनके बेहतर इलाज के लिए गठित की गई मेडिकल बोर्ड ने इसकी अनुशंसा की है। जेल प्रशासन ने भी इसकी पुष्टि की है। सोमनाथ भारती को 2 साल की जेल अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान के सुरक्षाकर्मी से मारपीट के मामले में आम आदमी पार्टी के विधायक सोमनाथ भारती को दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने 2 साल की सजा सुनाई है। इसी के साथ उन पर 1 लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया है। पेंटागन के नए चीफ की नियुक्ति जनरल लॉयड जे ऑस्टिन काे अमेरिकी रक्षा मुख्यालय पेंटागन का प्रमुख बनाया गया है। ऑस्टिन देश के पहले अश्वेत रक्षा मंत्री होंगे। जनरल ऑस्टिन बाइडेन के दिवंगत बेटे कैप्टन बीयू बाइडेन के साथ इराक में भी काम कर चुके हैं। एक और किसान ने की आत्महत्या सिंघु बॉर्डर पर कृषि कानूनों के खिलाफ हजारों किसान आंदोलन कर रहे हैं. लेकिन इस बीच शनिवार को अमृतसर के रतन सिंह ने यहां आत्महत्या कर ली. वह पंजाब के किसान मजदूर संघर्ष समिति के कार्यकर्ता थे गुलमर्ग में 2 फुट तक जमी बर्फ कश्मीर में शनिवार को फिर ताजा बर्फबारी का दौर शुरू हो गया. घाटी में श्रीनगर समेत अन्य इलाकों में इस महीने में तीसरी बार बर्फबारी हुई है. मौसम विभाग के अनुसार शनिवार सुबह को कई इलाकों में जमकर बर्फबारी हुई. खासतौर से कुपवाड़ा और गुलमर्ग के अधिकतर इलाकों में करीब 2 फुट बर्फबारी रिकॉर्ड की गई.. 100 रुपए के करीब पहुंचा पेट्रोल पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी थमने का नाम नहीं ले रही। सरकारी तेल कंपनियों ने शनिवार को लगातार दूसरे दिन पेट्रोल और डीजल के दामों में इजाफा किया इससे राजस्थान में पेट्रोल की कीमतें 100 रुपए के करीब पहुंच गईं।


खबरें और भी हैं