मनोरंजन
30-Oct-2019

भोपाल(ईएमएस)। भोपाल शहर के दो युवाओं आकाश गौतम और सूरज गौतम ने हॉलीवुड में जाकर हॉरर फिल्म हेक्सिंग का निर्माण किया है। इस फिल्म की शूटिंग आयरलैंड, पेरिस और मुंबई में हुई है। हेक्सिंग की रिलीज पीवीआर ने पूरे भारत में की है। आईएमडीबी (इन्टरनेशनल मूवी डेटाबेस) में भी फिल्म को अच्छी खासी रेंटिग मिली है। दर्शकों द्वारा इस फिल्म को सराहा जा रहा है। आकाश और सूरज ने भोपाल का ही नहीं मध्य प्रदेश का नाम भी रोशन किया है। प्रमुख किरदारों में डोमनिक सोईन और देवानंद के भतीजे केतन आनंद है। इस फिल्म का डायरेक्शन 58 वर्षीय फ्रेंच डाइरेक्टर क्रिस्टोफे लेनॉयर ने किया है। क्रिस्टोफे इससे पहले 5 हॉलीवुड मूवी डायरेक्ट कर चुके है। सबसे बड़ी बात यह है कि भोपाल के दो युवाओं ने अंतराष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाई है। इन्होनें खुद के प्रोडक्शन हाउस महाकालेश्वर मोशन पिक्चर्स के बैनर तले इस मूवी का निर्माण किया है। मंजू गौतम महाकालेश्वर मोशन पिक्चर्स चैयरमेन है। हेक्सिंग अभी अंग्रेजी में रिलीज हुई है और आनेवाले 3 महीनो में हिंदी में भी रिलीज करने की तैयारी है। आकाश और सूरज का कहना है कि हमारे देश में हिंदी बहुत बड़े भू भाग में बोली जाती है और हमने जो मेहनत हेक्सिंग के निर्माण में की है उसका सही आकलन हमें अपने देश से ही मिलेगा। हमारी सफलता हमारे देश के दर्शको पर ही निर्भर करती है।


खबरें और भी हैं