खेल
09-Oct-2019

1 भारतीय महिला क्रिकेट टीम की ओपनर स्मृति मंधाना चोट के चलते दक्षिण अफ्रीका के साथ होने वाली वनडे सीरीज से बाहर हो गई हैं. उनकी जगह मध्य प्रदेश की पूजा वस्त्राकर को टीम में शामिल किया गया है. 23 वर्षीय मंधाना को रविवार को अभ्यास के दौरान दाएं पैर की उंगली में फ्रैक्चर हो गया था 2 ऑस्ट्रेलिया के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज जेसन बेहरनडॉर्फ करियर की शुरुआत में ही चोट के शिकार हो गए हैं. वे अपनी इस समस्या से निपटारा पाने के लिए रीढ़ की हड्डी की सर्जरी कराएंगे. इसी कारण वे इस साल घरेलू सीजन में नहीं खेल पाएंगे. 3 जर्मनी के पूर्व कप्तान बैस्टियन श्वेनस्टाइगर ने मंगलवार को फुटबॉल से संन्यास लेने की घोषणा की है. 35 वर्षीय खिलाड़ी ने कहा कि वह इस मेजर लीग सॉकर (एमएसएल) के इस सीजन के अंत में संन्यास लेंगे. 4 मेजबान भारत और दक्षिण अफ्रीका की टीमें गुरुवार से दूसरे टेस्ट मैच में आमने-सामने होंगी. यह आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चौंपियनशिप में भारत का चौथा और दक्षिण अफ्रीका का दूसरा मैच होगा. 5 मानद ग्रुप कप्तान सचिन तेंदुलकर ने मंगलवार को भारतीय वायु सेना (आईएएफ) की 87वीं वर्षगांठ के जश्न में शिरकत की. समारोह हिंडन एयर फोर्स स्टेशन पर हुआ. सचिन तेंदुलकर को सितंबर-2010 में ग्रुप कैप्टन की रैंक दी गई थी. उन्होंने यहां एयर चीफ मार्शल राकेश कुमार सिंह भदौरिया के साथ कार्यक्रम में शिरकत की.


खबरें और भी हैं