मनोरंजन
03-Nov-2021

'मन्नत' के बाहर फर्जी Shahrukh Khan , फैंस को दिया धोखा, 2 नवंबर को शाहरुख खान ने अपना 56वां जन्मदिन मनाया. आम से लेकर खास सभी किंग खान को शुभकामनाएं दे रहे हैं. वहीं शाहरुख का डुप्लीकेट फैन शाहरुख के भेष में एक फैन मन्नत के बाहर अपनी कार से आता है, और सनरुफ से बाहर निकल कर एसआरके के स्टाइल में वेब करने लगता हैं. इस दौरान इस हमशक्ल के फेस पर मास्क होता है, लेकिन उसका अंदाज और स्टाइल बिल्कुल शाहरुख खान जैसा होता है. इस हमशक्ल फैन को देखकर वहां मौजूद सभी लोग कंफ्यूज हो जाते हैं. वहां मौजूद पुलिस भी कुछ देर के लिए समझ नहीं पाती कि क्या ये वाकई शाहरुख खान हैं. अमिताभ बच्चन की NFT की नीलामी शुरू अमिताभ बच्चन की ‘मधुशाला’ NFT को नीलामी शुरू होने के पहले ही दिन 3.13 करोड़ रुपये की बोली मिली है। अभी यह ऑक्शन 4 नवंबर तक जारी रहेगा। यह NFT में अमिताभ की आवाज़ में उनके पिता कवि हरि‌वंशराय बच्चन की प्रसिद्ध रचना ‘मधुशाला’ का पठन है। चार लोगों को मिली रोशनी कन्नड़ फिल्म एक्टर पुनीत राजकुमार की आंखों से चार लोगों को रोशनी मिली है। पुनीत अपनी मां की तरह परोपकार के कामों में शामिल रहते थे। इसी वजह से उन्होंने अपनी आंखें दान करने का संकल्प लिया था। पुनीत का जिम में वर्कआउट के दौरान दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया था। रियाज और नागपाल के बीच जोरदार झगड़ा बिग बॉस 15 में जल्द ही उमर रियाज और सिंबा नागपाल के बीच जोरदार झगड़ा देखने मिलने वाला है। नॉमिनेशन से बचने के मुकाबले के दौरान दोनों का झगड़ा इतना बढ़ गया कि दोनों अग्रेसिव होकर एक दूसरे से फिजिकल फाइट करने लगे। हाल ही में शो का नया प्रोमो सामने आया है जिसमें सिंबा, उमर को धक्का देते दिख रहे हैं। इसके बाद से ही सिंबा को शो से बाहर निकाले जाने की मांग की जा रही है। इंस्टाग्राम और ट्विटर से शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा ने बनाई दूरी बॉलीवुड अदाकारा शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) के पति राज कुंद्रा (Raj Kundra) ने हाल ही में सोशल मीडिया से दूरी बना ली है। पोर्नोग्राफी केस में गिरफ्तार होने से पहले वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहा करते थे। जमानत पर जेल से निकलने के बाद राज कुंद्रा ने बड़ा कदम उठाया है मिशन मजनू का पहला गाना हुआ जारी एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा की अपकमिंग फिल्म 'मिशन मजनू' की रिलीज डेट सामने आ गई है। सिद्धार्थ ने खुद सोशल मीडिया पर फिल्म से अपना लुक शेयर कर रिलीज डेट की अनाउंसमेंट की है। इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, "पाकिस्तान की अवैध न्यूक्लियर महत्वाकांक्षाओं को पटरी से उतारने वाले भारत के सबसे बड़े सीक्रेट ऑपरेशन की वास्तविक घटनाओं से प्रेरित 'मिशन मजनू' 13 मई 2022 को आपके नजदीकी सिनेमाघर में रिलीज हो रही है Sunny Deol ने 'तारा सिंह' बनने के लिए कसी कमर बॉलीवुड फिल्म स्टार सनी देओल (Sunny Deol) ने कुछ दिनों पहले ही अपनी मचअवेटेड फिल्म गदर 2 (Gadar 2) का मेगा ऐलान किया है। इस फिल्म में सनी देओल एक बार फिर तारा सिंह का किरदार निभाते दिखेंगे।


खबरें और भी हैं