क्षेत्रीय
21-Apr-2023

20 अप्रैल को लालबर्रा के अमोली में अपना ढाबा के पास खामघाट बम्हनी निवासी धनेन्द्र पिता रेवाराम बिसेन की हत्या कर दी गई थी। इस मामले में उसके परिचित पनबिहरी निवासी अर्पित उर्फ अक्कु पिता कमलेश् कटरे और पलाकामठी निवासी इमरसन उर्फ इम्मु पिता लुपेन्द्र कटरे को गिरफ्तार किया है। जिन्होंने 100 रुपए और मोबाइल के लिए धनेन्द्र की पत्थरों से मारकर हत्या कर दी थी। मध्यप्रदेश स्वतंत्र कंपनी एनसीसी के कमान अधिकारी कर्नल रविचंद्रन के निर्देशन में पृथ्वी दिवस के अवसर पर एनसीसी कैडेटों ने पुनीत सागर अभियान चलाया है। इस दौरान एनसीसी कैडेटों ने वैनगंगा नदी को प्लास्टिक मुक्त कर नदियों को बचाने का संदेश दिया गया। वारासिवनी थाना क्षेत्रांतर्गत वारासिवनी नगर और आसपास के गावों में पिछले वर्ष से लगातार मोटर सायकल चोरी होने की शिकायत थाना वारासिवनी में प्राप्त हो रही थी। 20 अप्रैल को मुखबिर की से सूचना के आधार पर संदेही डालेन्द्र उर्फ करण तरारी निवासी थानेगांव और उसके साथियों से पूछताछ करने पर 6 मोटर सायकल चोरी करना स्वीकारा। उनके कब्जे से मोटर सायकिल जप्त कर न्यायालय में पेश किया गया। जन सामान्य की आवागमन की समस्या को देखते हुए मध्यप्रदेश राज्य पिछड़ा वर्ग कल्याण आयोग अध्यक्ष और विधायक गौरीशंकर बिसेन के भागीरथी प्रयासों से बालाघाट -गोंदिया सरेखा रेल्वे ओव्हर ब्रिज लागत 80 करोड़ फिर बालाघाट -कटंगी गर्रा रेल्वे ओव्हर ब्रिज लागत 29 करोड़ और अब बालाघाट -कटंगी भटेरा चौकी स्थित बीके-२ रेल्वे ओव्हर ब्रिज लागत 70 करोड़ 60 लाख की एक साथ 3 रेल्वे ओव्हर ब्रिजों की बालाघाट को नव सौगात मिली है । गुरुवार को देर शाम बालाघाट -कटंगी भटेरा चौकी स्थित बीके-२ रेल्वे ओव्हर ब्रिज का शिलान्यास स्थानीय शासकीय हाईस्कूल भटेरा चौकी के समीप किया गया। वहीं वहां एक भव्य भूमिपूजन समारोह आयोजित हुआ मध्यप्रदेश राज्य पिछड़ा वर्ग कल्याण आयोग अध्यक्ष और विधायक गौरीशंकर बिसेन के अथक प्रयासों से कुम्हारी- धपेरा मार्ग वैनगंगा नदी पर 29.07 करोड की लागत कृषक निधि से बने कल उच्चस्तरीय पुल आमजन के आवागमन के लिए लोकार्पित किया गया। इस अवसर पर आयोग अध्यक्ष गौरीशंकर बिसेन आयुष मंत्री रामकिशोर कावरे गोंदिया विधायक विनोद अग्रवाल सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता और आमजन उपस्थित थे। माहे रमजान के पावन पर्व पर 28 वे रोजे को बौद्ध समाज भरवेली द्वारा हर साल की तरह इस साल भी मुस्लिम भाइयों का रोजा इफ्तार कराया गया जिसमें काफी संख्या में रोजेदार उपस्थित हुए और रोजा इफ्तार किया विधानसभा चुनावी साल में भाजपा के भीतर इन दिनों कुछ अच्छा नहीं चल रहा है। स्थानीय निकाय चुनाव से उत्पन्न मतभेद की खाई अब और चौड़ी हो चली है। शुक्रवार को जिला प्रभारी गोपाल भार्गव बालाघाट नेताओं के आपसी मतभेदों को दूर करने जरूर आए थे परंतु उनके कार्यप्रणाली से नाराज होकर पार्टी के एक वर्ग ने उनसे मुलाकात करना भी जरूरी नहीं समझा। जिले के सुदूर क्षेत्र बैहर के जनपद कार्यालय के सभाकक्ष में जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्यादित बालाघाट अंतर्गत शाखा लामता परसवाड़ा बैहर बिरसा के शाखा प्रबंधकों सुपरवाइजर संस्था प्रबंधकों समिति कर्मचारियों डाटा आपरेटरो की बैठक कलेक्टर डा. गिरीश कुमार मिश्रा के मार्गदर्शन में बैंक सीईओ आर.सी. पटले द्वारा ली गई। बैठक में फील्ड अधिकारी मुख्यालय राजेश नगपुरे उपस्थित रहे।


खबरें और भी हैं