1 पश्चिम बंगाल में भाजपा कार्यकर्ताओं की हत्या के खिलाफ आज पार्टी ने सड़क पर उतरकर ममता सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। राजधानी कोलकाता में जगह-जगह कार्यकर्ताओं द्वारा राज्य सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया गया। इसके साथ ही उन पर वाटर कैनन का भी प्रयोग किया गया। भाजपा नेता लॉकेट चटर्जी ने कहा कि पुलिस हमारे लोगों पर लाठी चार्ज कर रही है। खिदिरपुर की तरफ से पथराव किया जा रहा है। क्या पुलिस उसे नहीं देख सकती? वहीं, भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय बीच सड़क पर धरने पर बैठ गए। कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि पश्चिम बंगाल सरकार के भीतर डर है। 2 हाथरस केस में आए दिन नए मोड़ आ रहे हैं। इसी बीच आरोपियों ने जेल से कुछ ऐसा किया है जो सुर्खियों में आ गया है। हाथरस केस के चारों आरोपियों ने जेल से पुलिस अधीक्षक को पत्र भेजा है। इसमें आरोपियों ने कहा है कि वह निर्दोष हैं और उनका इस मामले से कोई लेना-देना नहीं है। इसलिए वह चाहते हैं कि मामले की निष्पक्ष जांच हो। आरोपी संदीप का यह भी कहना है कि लड़की को उसके घरवालों ने ही मारा है। आरोपी संदीप ने अपने खत में लिखा है कि मुझ पर जो आरोप लगाए गए हैं वह झूठे हैं। 3 दुष्कर्म के आरोपी पूर्व केंद्रीय गृह राज्य मंत्री स्वामी चिन्मयानंद को उच्चतम न्यायालय से गुरुवार को झटका लगा है। शीर्ष अदालत ने इलाहाबाद के उस आदेश को रद्द कर दिया है जिसमें उन्हें पीडि़ता के मजिस्ट्रेट के सामने दिए गए बयानों की कॉपी देने को कहा गया था। इस आदेश को सर्वोच्च न्यायालय ने रद्द कर दिया है। बता दें कि पिछले साल सितंबर में यौन शोषण के आरोपी स्वामी चिन्मयानंद को मुमुक्षु आश्रम से गिरफ्तार किया गया था। 4 बिहार डीजीपी पद से सेवानिवृत्ति लेने के बाद राज्य के पूर्व डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय के चुनाव लडने के कयास लगाए गए, लेकिन उन्होंने बुधवार को कहा कि वह चुनाव नहीं लड़ रहे हैं। वहीं, महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने इस पर तंज कसते हुए कहा है कि हमारे द्वारा टिकट देने के प्रश्न पूछने के डर के चलते भाजपा ने पांडेय को टिकट नहीं दिया है। देखमुख ने कहा कि गुप्तेश्वर पांडे को चुनावी टिकट देना पार्टी का विषय है। 6 भारत में एक दिन में कोविड-19 के 78,524 नए मामले सामने आने के बाद गुरुवार को देश में संक्रमितों की कुल संख्या 68 लाख से अधिक हो गई। वहीं, संक्रमण से स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या 58,27,704 हो गई है। इससे देश में मरीजों के ठीक होने की दर 85.25 प्रतिशत पर पहुंच गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सुबह आठ बजे जारी अद्यतन आंकड़ों के अनुसार देश में अभी तक कोविड-19 के 68,35,655 मामले सामने आ चुके हैं। वहीं पिछले 24 घंटे में 971 और लोगों की संक्रमण से मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 1,05,526 हो गई। 7 तीन चरणों में होने वाले बिहार विधानसभा चुनाव में पहले चरण के नामांकन की आखिरी तारीख से एक दिन पहले काफी जद्दोजहद के बाद आखिरकार जनता दल यूनिइटेड (जदयू) ने बुधवार को अपने सभी 115 प्रत्याशियों के नामों का एलान कर दिया। जदयू प्रत्याशियों की इस सूची में एक नाम ऐसा है जिसने सबको चैंकाया है। यह नाम है नीतीश सरकार की पूर्व मंत्री मंजू वर्मा का। मंजू वर्मा को नीतीश कुमार ने चेरिया बरियारपुर विधानसभा सीट से टिकट देकर पार्टी का उम्मीदवार घोषित किया है। 8 उच्चतम न्यायालय ने गुरुवार को सुशांत सिंह राजपूत की पूर्व मैनेजर दिशा सालियान की मौत के मामले की सीबीआई जांच अदालत की निगरानी में कराने वाली याचिका पर सुनवाई की। अदालत ने इस मामले को 12 अक्तूबर के लिए सूचीबद्ध कर दिया है। बता दें कि दिशा की मौत को लेकर कई तरह के सवाल उठते रहे हैं। कुछ लोगों का कहना है कि यह आत्महत्या नहीं बल्कि हत्या थी। इसी कारण सालियान के मामले की सीबीआई जांच कराए जाने की मांग उठती रही है। 9 फ्रीडम ऑफ स्पीच एंड एक्सप्रेसन को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने बड़ा कमेंट किया है। अदालत ने कहा कि मौजूदा समय में बोलने की आजादी के अधिकार का सबसे ज्यादा दुरुपयोग हो रहा है। अदालत ने गुरुवार को तब्लीगी जमात की मीडिया रिपोर्टिंग के मामले की सुनवाई करते हुए ऐसा कहा। सुप्रीम कोर्ट ने तब्लीगी मामले में मोटिवेटेड मीडिया रिपोर्टिंग के आरोपों पर केंद्र सरकार के टालमटोल वाले जवाब को लेकर खिंचाई की। अदालत ने इन्फॉर्मेशन एंड ब्रॉडकास्ट मिनिस्ट्री से इस बात का डिटेल एफिडेविट मांगा है कि ऐसे मामलों में मोटिवेटेड मीडिया रिपोर्टिंग को रोकने के लिए क्या कदम उठाए गए। 10 केंद्रीय शिक्षा मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक ने बताया कि नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट एनटीए यूजी 2020 परीक्षा का रिजल्ट तय समय पर ही जारी होगा। शिक्षा मंत्री ने कहा कि नए सेशन को शुरू करने में पहले ही हो चुकी देरी के चलते नतीजे तय तारीख पर ही जारी किए जाएंगे। इसी क्रम में नेशनल टेस्टिंग एजेंसी 12 अक्टूबर या उससे पहले ही परिणाम जारी करेगी। इस साल नीट यूजी परीक्षा 2020 के लिए 15.97 लाख उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन कराया था। 11 करीब 100 साल बाद संसद भवन नए सिरे से बनने जा रहा है। इस प्रोजेक्ट पर 865 करोड़ रुपए खर्च किए जा रहे हैं। कई अहम प्रोजेक्ट्स डिजाइन कर चुके अहमदाबाद के आर्किटेक्ट बिमल पटेल ने नए संसद भवन की डिजाइन तैयार की है। इसे ‘सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्टश् नाम दिया गया है।