राष्ट्रीय
23-Jan-2021

भारत से कोरोना वैक्सीन की खेप ब्राजील भेजी गई है। कोरोना के खिलाफ लड़ाई में भारत के इस योगदान से ब्राजील के राष्ट्रपति जेयर बोलसोनारो काफी प्रसन्न हैं। उन्होंने हनुमान जी की फोटो की ट्वीट कर भारत को धन्यवाद दिया। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भी शुक्रिया अदा किया है। ब्राजील के राष्ट्रपति बोलसोनारो ने कहा कि नमस्कार नरेंद्र मोदी.... वैश्विक बाधा को दूर करने के प्रयासों में भारत के एक महान भागीदार होने के लिए ब्राजील आज खुद को बेहद सम्मानित महसूस कर रहा है। ब्राजील को कोरोना वैक्सीन के रूप में मदद करने के लिए आपका बहुत शुक्रिया। अमेरिका के नए राष्ट्रपति जो बाइडन के कोरोना वायरस लेकर सख्त फैसले लेने के बीच वायरस का संक्रमण बढ़ता ही जा रहा है। अब इसने सुरक्षाकर्मियों को भी चपेट में लेना शुरू कर दिया है। राष्ट्रपति बाइडन के पदग्रहण समारोह में मौजूद 100 से 200 नेशनल गार्ड के सदस्य कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। ये खबर रायटर्स के हवाले से आई है। संयुक्त राज्य अमेरिका के नए राष्ट्रपति जो बाइडन ने पद संभालते ही कोरोना वायरस से निपटने के लिए कार्रवाई तेज कर दी है। बाइडन ने मास्क पहनने के नियमों को सख्त किया है और विदेशों से अमेरिका आने वाले व्यक्तियों को क्वारंटीन करने का आदेश दिया है। अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प पर फरवरी के दूसरे हफ्ते में महाभियोग शुरू होगा। हालांकि, इसकी शुरुआती प्रक्रिया अगले हफ्ते ही शुरू हो जाएगी। इस दौरान उनके खिलाफ लगाए गए आरोपों से संबंधित तमाम दस्तावेज सीनेट की कमेटी को सौंपे जाएंगे। फरवरी में शुरू होने वाली सुनवाई कब खत्म होगी, यह तय नहीं है। अगर ट्रम्प दोषी पाए गए तो वे 2024 में राष्ट्रपति चुनाव नहीं लड़ पाएंगे। जनरल लॉयड जे ऑस्टिन काे अमेरिकी रक्षा मुख्यालय पेंटागन का प्रमुख बनाया गया है। ऑस्टिन देश के पहले अश्वेत रक्षा मंत्री होंगे। जनरल ऑस्टिन बाइडेन के दिवंगत बेटे कैप्टन बीयू बाइडेन के साथ इराक में भी काम कर चुके हैं। कैप्टन बीयू की मौत 46 साल की उम्र में ब्रेन कैंसर के कारण हो गई थी। रष्ट्रपति जो बाइडेन की कैबिनेट में ऑस्टिन की यह दूसरी नियुिक्त है। सीनेट ने 93-2 वोट के माध्यम से उनके नाम की पुष्टि की है। एक दिन पहले अवरील हेन्स को राष्ट्रीय खुफिया विभाग का प्रमुख बनाया गया है। अमेरिका के राष्ट्रपति पद की शपथ लेने के बाद जो बाइडेन पत्नी जिल के साथ व्हाइट हाउस पहुंचे थे। नॉर्थ पार्टिको की सीढ़ियां चढ़कर उन्होंने हाथ हिलाकर प्रशंसकों को धन्यवाद दिया। जैसे ही वे अंदर जाने के लिए मुड़े, उनका सामना बंद दरवाजे से हुआ। तब तक राष्ट्रपति का परिवार भी सीढ़ियां चढ़ चुका था, लेकिन दरवाजा नहीं खुला। महाशक्ति के नए मुखिया इंतजार करते रहे। कुछ पल अजीब स्थिति बनी रही। जो और जिल एक-दूसरे की तरफ देखते रहे। आखिर 10 सेकंड बाद अंदर से दरवाजा खोल दिया गया। पूर्व राष्ट्रपति जॉर्ज डब्ल्यू बुश के व्हाइट हाउस सोशल सेक्रेटरी रह चुके ली बेरमैन कहते हैं, ‘यह प्रोटोकॉल का उल्लंघन है।’ अमेरिका में नए राष्ट्रपति जो बाइडेन के सत्ता संभालने के बाद भारत के लिहाज से दो पॉजिटिव बयान आए हैं। व्हाइट हाउस ने कहा है कि कमला हैरिस के वाइस प्रेसिडेंट बनने के बाद भारत और अमेरिका के रिश्ते पहले से ज्यादा मजबूत होंगे। वहीं, अमेरिका के नए रक्षा मंत्री ने कहा है कि भारत में दहशत फैलाने वाले आतंकियों के खिलाफ पाकिस्तान ने सही कार्रवाई नहीं की। बाइडेन ने गुरुवार को ही बुधवार 20 जनवरी को अमेरिका के 46वें राष्ट्रपति के तौर पर शपथ ग्रहण की थी।


खबरें और भी हैं