क्षेत्रीय
08-Aug-2023

आगामी 10 अगस्त गुरुवार को प्रातः 10 बजे से नगर के स्थानीय नई कृषि उपज मंडी प्रांगण गोटेगांव में मणिनागेंद्र सिंह फाउंडेशन द्वारा निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जा रहा है जैसा कि सभी को ज्ञात है कि बढ़ती आई फ्लू बीमारी के रोकथाम के लिए एक जनसेवा के तहत यह सतत प्रयास किया जा रहा है जिसको लेकर एक बैठक का आयोजन किया गया कार्यक्रम के आयोजन में नरसिंहपुर विधायक जालम सिंह पटेल पूर्व राज्य मंत्री के दिशा निर्देशन में वर्तमान समय में नेत्र से संबंधित बीमारी को दृष्टिगत रखते हुए जबलपुर की विशेष 10 सदस्यीं टीम द्वारा निं शुल्क नेत्र शिविर का आयोजन किया जाएगा जिसमे नेत्र जांच विशेष मशीनो द्वारा की जाएगी कार्यक्रम के इस आयोजन में अधिक से अधिक नागरिको को सम्मिलित होकर कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील करन सिंह निजाम भदौरिया एवं मोनू भैया मित्र मंडली ने की है। #hindinews #mpnews #gotegaon #eyeflu #bjp


खबरें और भी हैं