क्षेत्रीय
01-Jul-2020

1 मंगलवार देर रात जबलपुर लैब से कुल 183 जांच रिपोर्ट स्वास्थ्य विभाग के पास पहुची। जिसमे से 179 रिपोर्ट नेगेटिव मिली है। जबकि 4 व्यक्तियों की रिपोर्ट में कोरोना पाजिटिव की पुष्टि हुई है। चर्चा में एसडीएम अतुल सिंह ने बताया कि मंगलवार करीब साढ़े 11 बजे जबलपुर लैब से जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई। जिसमें जिला मुख्यालय , अमरवाड़ा, जुन्नारदेव, और तामिया के कुल 4 व्यक्तियों की रिपोर्ट कोरोना पाजिटिव पाई गई है।इसके साथ ही जिले में कुल कोरोना पॉजिटिब 63 हो चुके है जिसमे 34 जिला अस्पताल के आयोसोलेशन में अब भी उपचार करवा रहे है। 2 जिले में कोरोना महामारी से निपटने के लिए महायुद्ध छेड़ा गया है। इसका नाम किल कोरोना है। े यह अभियान शुरू होकर 15 जुलाई तक चलेगा। इसमें घर घर सर्वे किया जायेगा। कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन और पुलिस अधीक्षक विवेक अग्रवाल ने ग्राम आरोग्य केंद्र पाठाढाना चंदनगांव से "किल कोरोना " अभियान की शुरुवात की । इस दौरान उन्होंने आशा/आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को सर्वे प्रश्नोत्तरी और एएनएम को आवश्यक औषधियों व जांच उपकरणों की किट तथा प्रपत्र प्रदाय करते हुए शुभकामनाएं देकर सर्वे व स्क्रीनिंग कार्य के लिए रवाना किया। 3 प्रतिवर्ष 1जुलाई को डॉक्टर्स डे मनाया जाता है इस शुभ अवसर पर आज कमलनाथ सेना ने शहर के जिला चिकित्सालय एवम शहर के डॉक्टरों का शाल,श्रीफल एवम फूल माला पहनाकर सम्मान किया ,विशेष रूप से सिविल सर्जन डॉ गोगिया,डॉ.सुशील दुबे ) डॉ.रत्नेश बग्गा, डॉ. जी एस दुबे, डॉ. कंचन दुबे , डॉ.अरविंद जैन सहित कोरोना महामारी के दौरान हमारी रक्षा के लिए सदैव तत्पर रहने वाले सभी चिकित्सकों को सम्मानित किया गया कमलनाथ सेना प्रमुख विनय राजपूत ने बताया कि डॉक्टर्स डे पर सम्मान कार्यक्रम प्रतिवर्ष किया जाता है । इस कार्यक्रम में कॉग्रेस नेता मुकेश उपाध्याय, ललित राजपूत,,मनोज सोनी,,शिव डेहरिया विकास शर्मा ,अंकित डेहरिया उपस्थित रहे । 4 नगर निगम आयुक्त हिमांशु सिंह द्वारा आज नगर निगम सभाकक्ष में साप्ताहिक समीक्षा बैठक ली गई जिसमें निगम के अधिकारी कर्मचारी वार्ड दरोगा उपस्थित थे। जिसमें सप्ताह भर में किए गए निर्माण कार्यों की समीक्षा एवं साफ सफाई व्यवस्था और पेयजल से संबंधित आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए 5 1 जुलाई 2020 को छिन्दवाड़ा अनाज व्यापारी संघ की नवीन कार्यकारिणी गठन के प्रथम वर्ष पूरे होने पर एडीएम राजेश शाही, एसडीएम अतुल सिंह के मुख्य आतिथ्य एवं तहसीलदार महेश अग्रवाल की उपस्थिति में मंडी सचिंव अशोक डेहरिया के सहयोग से -मंडी में स्थित श्री हनुमान जी के मंदिर में हलुआ का भोग लगा कर भंडारा किया गया । कूसमेली मंडी परिसर में 51 पौधे रोपित करने के क्रम में आज 11 पौधे वृक्ष मुख्य अतिथियों एवं मार्गदर्शक मंडल ,तथा कार्यकारिणी सदस्यों द्वारा रोपित किए गए । कार्यक्रम में भारी संख्या में व्यापारी एवं किसान , हम्मालों ने अध्यक्ष का स्वागत किया एवं सभी ने एक दूसरे को बधाई दी । 6 संकुल केंद्र शासकीय उच्चतर माध्यमिक कुंडालीकला में आज 2 शिक्षको पंजाबराव दौड़के और कमला अहके सहित एक लेखापाल दुपचंद्र मर्सकोले को साल श्रीफल एवम स्म्रति चिन्ह देकर विदाई दी गईं। इस दौरान संकुल प्राचार्य गिरीश शर्मा, जन शिक्षा केंद्र प्रभारी शरद राय सहित,वरिस्ठ शिक्षक अजय केकतपुरे, भानु गुमास्ता, बी एन ऑक्टे, दिनेश शर्मा, शरद चक्रवर्ती, मुकेश सदाफल, मुकेश अवस्थी, बिशनलाल अवस्थी मौजूद रहे 7 प्रदेश में आज से किल कोरोना अभियान शुरु किया गया है जिसके अंतर्गत स्वास्था्य विभाग के अमला वालिंटियर्स के साथ प्रदेश के हर घर में दस्तक देगा औऱ कोरोना की जांच करेगा इसी क्रम में आज प्रोफेसर कॉलोनी में डोर टू डोर संपर्क कर कोरोना की जांच की गई । ब्रेक 8 मध्य प्रदेश शासकीय वाहन चालक कर्मचारी संघ ने पिंडरई कला चिकित्सालय में एंबुलेंस के वाहन चालक के पद से सेवानिवृत हुए शैलाश उईके को शाल एवं श्रीफल देकर भावभीनी विदाई दी । इस दौरान संघ के जिला अध्यक्ष मनोज पांडे सहित सभी शासकीय वाहन चालक के सदस्य उपस्थित थे 9 आषाढ़ी एकादशी के पावन पर्व पर भगवान श्री विट्ठल रुक्मिणी की दिंडी यात्रा संत श्री गजानन गुणगान मंडल द्वारा समग्र मराठी समाज के तत्वाधान में आयोजित की गई । संत श्री गजानन गुणगान मंडल के संचालक आनंद बक्षी ने बताया कि दोपहर 12 बजे शिर्डी साई मंदिर में महाआरती से दिंडी यात्रा आरम्भ हुई। राजा कमलेश शाह , विश्वनाथ ओक्टे , बाबा पोफली, श्रीमति कांता सदारंग द्वारा महाआरती की गई । समारोह में पूर्व महापौर कांता सदारंग ने आषाढ़ी एकादशी की बधाई प्रेषित करते हुए कोरोना संकट के दूर होने की कामना की । 10 पुलिस कप्तान विवेक अग्रवाल और कलेक्टर सौरव सुमन बुधवार को चौरई के माचा गोरा डैम पहुचे और डेम का निरीक्षण किया ।अधिक जल भराव से ग्रामों को होने वाली क्षति व जल निकासी के बारे में जानकारी प्राप्त की गई एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिए ओस मोके पर चोरई थाना प्रभारी मुकेश द्विवेदी ओर उनका स्टाफ मौजूद था। 11 भाजपा कार्यकर्ताओ ने राशि एकत्रित कर अग्नि कांड में पीड़ित गायत्री यादव ओर आंशिक रूप से छतिग्रस्त हुई दुकान के मालिक जावेद शाह ओर नाशिम बी को सहायता राशि देकर प्रदेश शाषन के द्वारा भी हर सम्भव मदद का भरोसा दिलाया। इस अवसर विधानसभा प्रभारी आशीष ठाकुर-मंडल अध्यक्ष मोनू नवजीत जैन-जिला प्रतिनिधि यशवंत कौरव-पार्षद रूपेश विश्वकर्मा-राहुल अमूले- धीरज सिंह मौजूद रहे। 12 जुन्नारदेव अंबाडा में 28 जून को एक युवक मुंबई से पिपरिया होते हुएआया जिसका प्राथमिक उपचार सामुदायिक केंद्र जुन्नारदेव डब्ल्यूसीएल हॉस्पिटल में किया गया जहां उसकी पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद क्षेत्र में प्रशासनिक अमला सक्रिय हो गया। इलाके को सील कर दिया गया है । पॉजिटिव युवक के साथ 2 दिन तक रहे उसका परिवार एवं उसे कार से घर तक लाने वाला कार मालिक के परिवार के सैंपल जांच के लिए पहुंचाए गए हैं। जिसे लेकर क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है । क्षेत्र को सनेटराइज के बाद सील कर दिया गया है कार मालिक के घर के आसपास की दुकानें बंद करा दी गई है मस्जिद दफाई भी सील कर दी गई है पॉजिटिव मरीज की कॉन्टैक्ट हिस्ट्री जताई जा रही है। इस दौरान परासिया एसडीएम ओ०पी० सनोडिया, तहसीलदार वीर सिंग धुर्वे,, चौकी प्रभारी तरुण सिंह मरकाम,सहित प्रशासनिक अमला जांच में जुटा रहा। 13 वेस्टर्न कोलफील्ड लिमिटेड कोयला खदान में 2 जुलाई से 4 जुलाई तक हड़ताल की चेतावनी श्रमिक संगठनों के संयुक्त मोर्चे ने प्रबंधक को देते हुए आज धरना प्रदर्शन भी किया। उक्त जानकारी अखिल भारतीय खदान मजदूर संघ के उपाध्यक्ष शिवदयाल बिसंदरे में देते हुए बताया कि कोयला उद्योग के कमर्शियल माइनिंग को लेकर बीएमएस, एच एम एस, एटक ,इंटक ,सीटू पांचो श्रम संगठनों द्वारा 2 जुलाई से पूरे कोयला उद्योग में आम हड़ताल का आह्वान किया है। हड़ताल का प्रमुख मुद्धा कमर्शियल माइनिंग पर कोई समझौता श्रम संगठन नहीं करेगा।इसी को लेकर सरकार और श्रम संगठन आमने-सामने है: उपस्थित पदाधिकारियों में अमरनाथ दयाशंकर मनोज ठग राजू सोलंकी राकेश चतुर्वेदी तेज प्रकाश सिंह मनोज राय मुरारी गौतम मारकंडे मिश्रा शामिल रहे। 14 बुधवार 1 जुलाई से सूत्र सेवा बसों का संचालन प्रारंभ किया गया जिसमें छिन्दवाड़ा से सॉवरी तथा छिन्दवाड़ा से झिलमिली तक बसों का परिचालन किया गया इस दौरान यात्रियों, बस चालक एवं परिचालक को ट्रैवल किट प्रदान की गई । 2 जुलाई से छिन्दवाड़ा से केवलारी, छिन्दवाड़ा से सॉवरी, सोनपुर से पोआमा तक बसों का परिचालन किया जावेगा । 15 बिजली बचाने के लिए कृषि उपज मंडी में 16 लाख की लागत से 25 किलो वाट का सौर पैनल लगाया गया था। जिसे अब तक कनेक्ट नहीं किया गया। जिससे लाखों खर्च होने के बाद भी बिजली विभाग को बिल देना पड़ रहा है। मंडी सचिव अशोक कुमार डेहरिया ने बताया कि बिजली विभाग के द्वारा बताया जा रहा है कि कुछ बकाया है जबकि मंडी का बकाया नहीं है। बता दें कि बुधवार को मंडी में पहुंचे भारसाधक अधिकारी एसडीएम अतुल ङ्क्षसह ने स्वयं ही सौर पैनल के बारे में जानकारी मंगाई और बिजली विभाग के अधिकारियों से बात किया। इस संबंध में कार्यपालन अभियंता वीआर राउत का कहना है कि रूटीन बिजली बिल का कोई इश्यू नहीं है संभवत: बिजिलेंस टीम की चेकिंग का बिल बकाया है।


खबरें और भी हैं