क्षेत्रीय
02-Sep-2019

भारतीय जीवन बीमा निगम की 63 वीं वर्षगाठ के अवसर पर मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ के क्षेत्रीय प्रबंधक प्रकाश चंद ने प्रेस वार्ता के दौरान जीवन बीमा से जुडी जानकारी मध्य क्षेत्र ने 31 मार्च 2019 समाप्ति वर्ष में 13 लाख 82 हजार दावों के अंतर्गत 5420 करोड़ की दवा राशि का भुगतान दावेदारों को किया है l वर्तमान में 1.50 करोड़ पॉलिसीधारकों को जीवन बीमा द्वारा सेवाएं दी जा रही है l उन्होंने कहा कि जीवन बीमा के 63887 अभिकर्ता अपनी सेवाएं दे रहे है l इस वर्ष निगम ने 1 लाख अभिकर्ता बनाने का लक्ष्य रखा है l


खबरें और भी हैं