Salman Khan और शाहरुख खान का वीडियो वायरल - टाइटल फैंस को ईद की मुबारकबाद दी बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान और शाहरुख खान ने फैंस के लिए ईद को और खास बनाने के लिए अपने-अपने घर की बालकनी में आकर फैंस को ईद की मुबारकबाद दी और हाथ हिलाकर उनका अभिवादन भी किया। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल भी हो रहा है। जिसमें देखा जा सकता है कि दोनों स्टार्स के घर के बाहर उनके दीदार के लिए भारी भीड़ भी उमड़ी है। नहीं हुआ ब्रेकअप! ईद पार्टी में दिखे साथ अर्पिता शर्मा की ईद पार्टी में कियारा और सिद्धार्थ ने साथ में पैपराजी को पोज नहीं दिए. लेकिन वे साथ में ईद पार्टी में जरूर पहुंचे. ब्रेकअप की खबरों के बीच दोनों का यूं साथ नजर आना फैंस के लिए किसी सेलिब्रेशन से कम नहीं. फैंस का कहना है कि दोनों का ब्रेकअप नहीं हुआ है. पायलट्स को गलत डंग से पेश करने का आरोप एक्टर अजय देवगन इन दिनों हाल ही में रिलीज हुई अपनी फिल्म रनवे-34 को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। जिसमें अजय ने पायलट का रोल प्ले किया है। अब हाल ही में फेडरेशन ऑफ इंडियन पायलट्स ने अजय की इस फिल्म में पायलट्स को गलत डंग से पेश करने का आरोप लगाया है। फिल्म में यह दावा किया गया है कि यह असल घटनाओं पर आधारित है। लेकिन, फेडरेशन का कहना है कि फिल्म पूरी तरह से काल्पनिक कहानी पर आधारित है। गाने को सुन इमोशनल हुए मिथुन चक्रवर्ती परिणीति चोपड़ा ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पर 'हुनरबाज' के सेट से एक वीडियो शेयर किया है। वीडियो में परिणीति स्टेज पर 'लग जा गले' गाना गाती हुई नजर आ रही हैं। सॉन्ग सुनकर मिथुन चक्रवर्ती की आंखों में आंसू आ गए। लता मंगेश्कर के सॉन्ग को एक्ट्रेस ने बेहद खूबसूरती से गाया है। उनके सॉन्ग को सुनकर शो के जज करण जौहर और मिथुन चक्रवर्ती इमोशनल हो गए।