काबुल एयरपोर्ट पर फायरिंग, 5 लोग मरे अफगानिस्तान के हालात लगातार बिगड़ते जा रहे हैं। काबुल एयरपोर्ट पर अमेरिकी सैनिकों की तरफ से किए गए फायरिंग में पांच लोगों की मौत हो गयी है। हवाई अड्डा को बंद कर दिया गया है। टोलो न्यूज के कंपाउंड में घुसे तालिबानी बंदूक और ताकत के बल पर अफगानिस्तान की सत्ता हथियाते ही तालिबान ने अपने असली रंग दिखाने शुरू कर दिए हैं. तालिबान ने पूरे देश को अपने कब्जे लेकर कहर बरपाना शुरू कर दिया है. इस बीच, तालिबान के लड़ाके सोमवार को टोलो न्यूज के कंपाउंड में घुस गए, जहां पर उन्होंने सुरक्षाकर्मियों से उनके हथियार वापस छीन लिए. हालांकि, इस दौरान भरोसा भी जताया कि टोलो न्यूज का दफ्तर सुरक्षित रहेगा. अफगानिस्तान पर अब तालिबान का कब्जा अफगानिस्तान पर अब तालिबान का कब्जा हो चुका है. राष्ट्रपति अशरफ गनी पहले ही देश छोड़कर भाग चुके हैं. लेकिन यहां फंसे आम लोगों के लिए बाहर निकलना मुश्किल हो गया है. काबुल एयरपोर्ट पर सोमवार को भगदड़ जैसे हालात दिखे. तालिबान के खौफ ने ली जान अफगानिस्तान में तालिबान के कब्जे के बाद लोग देश छोड़ने के लिए जान जोखिम में डाल रहे हैं। सोमवार को हवा में उड़ते प्लेन से गिरकर 3 लोगों की मौत हो गई। यह मिलिट्री एयरक्राफ्ट था और जानकारी के मुताबिक, लोग इसकी बॉडी पर लटककर यात्रा कर रहे थे। तालिबान से दोस्ताना संबंध चाहता है चीन दोहरे चरित्र वाले चीन ने तालिबान के साथ दोस्ताना संबंध की बात कही है. उसने अफगानिस्तान में अपना दूतावास बंद नहीं किया है. ग्लोबल टाइम्स के मुताबिक, चीन को उम्मीद है कि तालिबान बातचीत के जरिए एक खुली और समावेशी इस्लामी सरकार स्थापित करेगा. साथ ही अफगान नागरिकों और फॉरेन मिशन की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए जिम्मेदारी से कार्य करेगा. आज 'खेला होबे दिवस' पश्चिम बंगाल में आज 'खेला होबे दिवस' मनाया जा रहा है। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि इस दिन जरूरतमंद बच्चों को फुटबॉल बांटी जाएगी। वहीं, पार्टी के राज्य महासचिव कुणाल घोष ने कहा कि बच्चों और युवाओं के बीच चरित्र और राष्ट्र निर्माण के लिए खेलों को बढ़ावा देने की यह पहल है। भाजपा नेता इसे राजनीतिक चश्मे से देख रहे हैं, जो सही नहीं है। सोनिया गांधी से कब मिला था याद नहीं: कपिल सिब्बल अस्तित्व और नेतृत्व के संकट से जूझ रही कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कपिल सिब्बल के पार्टी अंतरिम चीफ सोनिया गांधी और उनके बेटे राहुल गांधी के साथ बहुत अच्छे संबंध नहीं हैं।जब उनके कांग्रेस नेतृत्व (सोनिया और राहुल) से मुलाकात को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि मुझे याद नहीं है कि मैं सोनिया गांधी से आखिरी बार कब मिला था। साथ ही राहुल गांधी से मिलने के सवाल पर सिब्बल ने कहा उनसे तो हाल ही में मुलाकात हुई थी, लेकिन करीब दो सालों से हमने कोई बात नहीं की। सुप्रीम कोर्ट के बाहर खुदकुशी की कोशिश सुप्रीम कोर्ट के बाहर सोमवार को 2 लोगों ने आत्महत्या की कोशिश की। कोर्ट के गेट नंबर D पर एक महिला और पुरुष ने खुद को आग लगा ली। इसके तुरंत बाद उन्हें पुलिस वैन से राम मनोहर लोहिया हॉस्पिटल पहुंचाया गया। दोनों 40% झुलस गए हैं। बढ़त के साथ बाजार बंद हफ्ते के पहले दिन बाजार की फ्लैट शुरुआत हुई, लेकिन कारोबार के दौरान सेंसेक्स ने 55,680.75 और निफ्टी ने 16,585.45 का रिकॉर्ड स्तर छुआ और अंत में सेंसेक्स 145 अंकों की तेजी के साथ 55,582.58 पर और निफ्टी 33.95 अंकों की तेजी के साथ 16,563 पर बंद हुआ।ट