मनोरंजन
29-Mar-2022

Actor रणवीर सिंह के साथ केंद्रीय मंत्री ने लगाए ठुमके केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर एक खास कार्यक्रम का हिस्सा बनने के लिए दुबई गए हुए हैं. इस दौरान बॉलीवुड स्टार्स रणवीर सिंह भी नजर आए. दोनों ने साथ में दमदार डांस किया. दोनों का बिंदास अंदाज देख इवेंट में मौजूद ऑडियंस काफी एक्साइटेड नजर आई. रणवीर सिंह हमेशा की तरह अपने अंदाज से सभी को अट्रैक्ट करते हैं. इस वीडियो में भी वे अपने मिजाज में नजर आ रहे हैं. उन्हें डांस करता देख अनुराग ठाकुर भी खुद को रोक नहीं पाए. केंद्रीय मंत्री ने वीडियो खुद सोशल मीडिया पर शेयर किया है. 250 करोड़ कमाने की होड़ में जुटी फिल्म 32 साल पहले हुए कश्मीरी पंडितों के नरसंहार पर बनी फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है। वीकेंड पर उछाल मारने के बाद विवेक अग्निहोत्री की फिल्म तीसरे सोमवार को ढलान पर आ गई है। अब उम्मीद जताई जा रही है कि फिल्म इस हफ्ते 250 करोड़ रुपये के क्लब में प्रवेश कर लेगी। फिल्म ब्रह्मास्त्र के पार्ट 1 की शूटिंग पूरी रणबीर कपूर की मोस्ट अवेटेड फिल्म ब्रह्मास्त्र के पार्ट 1 की शूटिंग पूरी हो गई है। इसका फाइनल शेड्यूल उत्तर प्रदेश के वाराणसी में शूट हो रहा था। इस बात की जानकारी ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर दी है। ब्रह्मास्त्र में रणबीर के अलावा अमिताभ बच्चन, आलिया भट्ट, नागार्जुन और मौनी रॉय नजर आएंगी। फिल्म को अयान मुखर्जी डायरेक्ट कर रहे हैं। ब्रह्मास्त्र 9 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।


खबरें और भी हैं