राष्ट्रीय
21-Jan-2021

दिल्ली की सीमाओं पर तीनों कृषि कानूनों के खिलाफ बीते 55 दिनों से जारी आंदोलन के बीच समाधान के आसार दिखे हैं। सरकार ने सहमति बनने तक कृषि कानूनों को स्थगित करने का प्रस्ताव दिया है। किसान नेताओं ने तय किया कि वे आज अन्य किसानों से बातचीत करने के बाद फैसला लेंगे। केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने बैठक में कहा कि हमें इस मुद्दे पर मिलकर कोई बीच का रास्ता निकालना पड़ेगा। कृषि कानूनों के मुद्दे पर समाधान के लिए सुप्रीम कोर्ट की तरफ से बनाई गई कमेटी के 3 सदस्यों ने मंगलवार को दिल्ली में पहली बैठक की। इसमें आगे की प्रक्रिया, कब-कब मीटिंग करेंगे, कैसे सुझाव लेंगे और रिपोर्ट तैयार करने पर विचार किया गया। कमेटी के मुताबिक आज समिति किसान संगठनों के साथ बैठक करेगी। सुप्रीम कोर्ट और सरकार से कृषि कानूनों पर ठोस जवाब न मिलने के बाद किसानों ने गणतंत्र दिवस पर ट्रैक्टर तिरंगा रैली निकालने की तैयारियां तेज कर दी हैं। यूपी, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान और अन्य राज्यों से सैकड़ों ट्रैक्टरों के साथ किसान दिल्ली के सिंघु बॉर्डर, टीकरी और गाजीपुर बॉर्डर पर पहुंच चुके हैं। बंबई उच्च न्यायालय आज फिल्म अभिनेता सोनू सूद के कथित अवैध निर्माण मामले पर अपना फैसला सुनाएगा। बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) ने अवैध निर्माण को लेकर अभिनेता को नोटिस जारी किया है। 13 जनवरी को हुई सुनवाई के दौरान बीएमसी ने सूद को आदतन अपराधी बताया था। बजट से पहले 30 जनवरी को एक सर्वदलीय बैठक की जाएगी, जिसकी अध्यक्षता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे। जिसमें सरकार सत्र संबंधी कामकाज से सभी दलों को अवगत कराएगी। संसदीय कार्यमंत्री प्रह्लाद जोशी ने बुधवार को यह जानकारी दी। कोरोना वायरस के चलते ये सर्वदलीय बैठक वीडियो-कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए होगी। एक ओर राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत अपने मंत्रिमंडल विस्तार का तानाबाना बुन रहे हैं दूसरी ओर पार्टी में एक खेमा उन्हें दिल्ली बुलाने और बड़ी जिम्मेदारी सौंपने के लिए बेहतर विकल्प मान रहा है। राहुल गांधी ने अभी तक इस बात पर हामी नहीं भरी है कि वे कांग्रेस अध्यक्ष का पद दुबारा संभालने को तैयार हैं। राजधानी में इस सप्ताह न्यूनतम तापमान में कमी रहने की वजह से ठिठुरन बढ़ेगी। साथ ही सुबह के समय कोहरा छाया रहेगा। आगामी दिनों में न्यूनतम तापमान में दो से तीन डिग्री सेल्सियस की कमी दर्ज किए जाने की संभावना है। पहाड़ों पर बन रहे बर्फबारी के आसार की वजह से भी दिल्ली पर इसका हल्का प्रभाव रहेगा। बिहार में एनडीए की सरकार में अब 22 मंत्री मंत्रिमंडल में शामिल हो सकते हैं। उसके लिए भाजपा के बड़े नेता अपने कोटे से संभावित मंत्रियों के नाम की सूची लेकर दिल्ली में डेरा जमाए हुए हैं। भाजपा के मंत्रियों की सूची पर दिल्ली से मुहर लगने के बाद यह सूची जदयू को सौंप दी जाएगी। पश्चिम बंगाल में वाम दलों की सत्ता का अंत करने की सबसे बड़ी वजह बना नंदीग्राम आगामी विधानसभा चुनाव में फिर से सर्वाधिक चर्चा का केंद्र रहेगा। दरअसल मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के नंदीग्राम सीट से चुनाव लडने की घोषणा के बाद भाजपा ने भी शुभेंदु अधिकारी को उनकी इसी पुरानी सीट से उतारने का फैसला किया है। अग्रिम जमानत के मामले में सुप्रीम कोर्ट के आदेश का अनुसरण न करने पर पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट ने लुधियाना के अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश को निबंध लिखने का आदेश दिया है। अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश को यह निबंध सुप्रीम कोर्ट के अग्रिम जमानत संबंधी 10 आदेश पढ़कर 30 दिन में तैयार कर चंडीगढ़ न्यायिक अकादमी के निदेशक को सौंपना होगा।


खबरें और भी हैं