व्यक्तित्व
21-Oct-2019

परम पूज्य मुनि श्री 108 चिन्मय सागर जी महाराज जंगल वाले बाबा का आज 21 अक्टूबर को जुगुल ग्राम में अंतिम कार्य अस्थि संकलन एवम विसर्जन का कार्य नंदनी मठ के भट्टारक के सानिध्य में सम्प्पन हुआ ।जिसमे 500 भक्त शामिल हुए। इस दौरान प्रकाश मोदी और सुमनलता भी उपस्थित रही । गौरतलब है कि 1मुनि श्री चिन्मय सागर जी महाराज अपने जन्म स्थल जुगल, ग्राम में चातुर्मास करने के लिए पहुंचे थे।यहीं पर उनका स्वास्थ्य खराब हुआ।जिसके बाद 19 सितंबर को मुनि श्री चिन्मय सागर जी महाराज ने नियम सल्लेखना का व्रत धारण किया था।


खबरें और भी हैं