मुख्यमंत्री कमलनाथ ने जबलपुर में नेताजी सुभाषचंद्र बोस मेडिकल कॉलेज के सुपर स्पेश्यलिटी अस्पताल कालोकार्पण किया इस दौरान चिकित्सा शिक्षा मंत्री डॉ विजयलक्ष्मी साधो, ऊर्जा एवं प्रभारी मंत्री जबलपुर प्रियव्रत सिंह , वित्त मंत्री तरुण भनोट , सामाजिक न्याय और निशक्तजन कल्याण मंत्री लखन घनघोरियाऔर राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा भी कार्यक्रम में उपस्थित थे। इस अवसर पर सीएम नाथ ने कहा कि मप्र को आधुनिक तकनीक से जोड़ना सबसे बड़ी चुनौती है। मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि अब प्रदेश में कैमरे की राजनीति नही होगी। ये विकृत मानसिकता वालों का काम है इसे हम रोक कर रहेंगे।उन्होंने कहा कि भाजपा अतिवृष्टि पर बेवजह चिल्ला रही है हमने कहा कि केंद्र में जाकर धरना दो वह से प्रदेश के किसानों के लिए राहत लेकर आएं।