क्षेत्रीय
24-Oct-2020

महाअष्टमी और नवमीं के बाद विजयदशमी का पावन पर्व मनाया जाएगा । राजधानी भोपाल में हर बार की तरह इस बार भी अलग अलग इलाकों में रावण दहन किया जाएगा । लेकिन कोरोना काल के चलते इस बार रावण की उचाईं को कम कर दिया गया है । रावण निर्माता और राजधानी भोपाल में रावण दहन के आयोजन की शुरूआत कराने वाले परिवार से ताल्लुकात रखने वाले सुरेश साहू ने बताया कि इस बार रावण की हाइट 50 फिट से घटाकर 20 से 25 फीट रखी गई है । चूंकि आयोजन समितियों को सरकार ने पिछले साल का बजट भी आवंटित नहीं किया है । जिससे उन्हें इस बार खासी परेशानियों को सामना करना पड रहा है । रावण निर्माता सुरेश साहू ने राजधानी भोपाल में शुरू हुए रावण दहन की पूरी कहानी भी बताई ।


खबरें और भी हैं