क्षेत्रीय
21-Jan-2023

हाल ही उत्तराखंड के चमोली जिले में (जोशीमठ) में आई भूधस्व की आपदा को लेकर उत्तराखंड राज्य के पर्यटन पर बहुत फर्क पड़ा है साथ ही उत्तराखंड में आने वाले पर्यटकों ने होटलों की बुकिंग भी कैंसिल कर दी है । पर्यटकों में जोशीमठ को लेकर भय का माहौल बना हुआ है ..उसको लेकर आज मुख्यमंत्री ने साफ तौर से कहा सबसे बड़ी बात तो यह है कि पूरे देश भर से कुछ लोग ट्वीट के माध्यम से कुछ सोशल मीडिया के माध्यम से अनेकों माध्यमों से उत्तराखंड की स्थिति को बहुत भयावक तरीके दर्शा रहे हैं। ऐसी स्थिति नहीं है और जोशीमठ में 70 % लोग सामान्य जीवन जी रहे हैं अच्छे से काम कर रहे हैं इस प्रकार की स्थिति बनाने पूरे देश के अंदर औऱ उत्तराखंड के अन्दर एक गलत सन्देश जा रहा है किच्छा की पुलभट्टा पुलिस ने अवैध हथियारों की रोकथाम के लिए विशेष अभियान चलाते हुए मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए दो अभियुक्तों को दो 315 बोर के अवैध तमंचे के साथ गिरफ्तार किया है पकड़े गए दोनों अभियुक्तों से पूछताछ में पुलिस ने बताया कि उक्त अवैध तमंचो को उत्तर प्रदेश के बरेली जिले से खरीद कर लाए थे और किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे। भाजपा कार्यसमिति की बैठक 27 और 28 जनवरी को ऋषिकेश में होने जा रही है। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट का कहना है कि ऋषिकेश में जी-20 की बैठक होगी। उसके पहले कार्यसमिति की बैठक होने जा रही है जिसमें सरकार की नीतियों के साथ पार्टी संगठन को लेकर चर्चा की जाएगी उनका कहना है कि जल्दी प्रदेश के जिले के मोर्चा के पदाधिकारियों के नामों का ऐलान किया जाएगा । हल्द्वानी में आज भाजपा के सांसद बृजभूषण का पुतला यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने फूंका हम आपको बता दें कि आज बुद्ध पार्क के अंदर यूथ कांग्रेस ने उत्तर प्रदेश के सांसद का पुतला दहन करके भाजपा के खिलाफ नारेबाजी की मौसम विभाग के मुताबिक 23 से 25 जनवरी तक मैदान से लेकर पहाड़ तक गरज चमक के साथ जोरदार बारिश देखने को मिल सकती है। जिसको लेकर मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया ।24 और 25 जनवरी को उत्तरकाशी चमोली और पिथौरागढ़ जैसे जिलों में भारी बारिश हो सकती है बर्फबारी भी हो सकती है। मसूरी पर्यटन नगरी मसूरी लगातार पर्यटन के क्षेत्र में उंची उड़ान भर रहा है जिसके तहत यहां पर अब एअर सफारी से मसूरी सहित हिमालय के दर्शन हेलीकाप्टर से कर रहे हैं वहीं इन दिनों बर्फबारी देखने को जो आनंद हेलीकाप्टर से पर्यटकों को आ रहा है उसका कोई सानी नहीं है शीघ्र ही मसूरी में एअरो स्पोर्टस के तहत हाटर वैलून और जैरो काप्टर भी शुरू कर रहे हैं जो भारत में पहली बार होगा


खबरें और भी हैं