जबलपुर में करोड़ों के स्टाम्प किये नष्ट ई- स्टाम्प प्रक्रिया शुरू होने के बाद प्रचलन से बाहर हुए करोड़ों रुपए के स्टाम्प को कोष एंव लेखा विभाग ने रद्दी करार देते हुए इनके नष्ट करने के निर्देश दिए है। जबलपुर और रीवा संभाग के 14 जिलों से लाए गए करोड़ों रुपए के स्टाम्प को कटर मशीन से काटकर विनष्ट किया गया है। शासन के निर्देश पर प्रशासन-कोषालय एवं पंजीयन विभाग के अधिकारियों की निगरानी में कटर मशीन से स्टाम्प को काटा गया है स्टाम्प में लगी चांदी की पतली तार को अलग करके बाकी की रद्दी ठेकेदार को बेच दी गई है। जबलपुर के हनुमान ताल थाना अंतर्गत गुलशन नगर में बल्लू बाबा के गुंडों ने घर पर हमला बोल दिया.. कुछ दिन पूर्व बल्लू बाबा का क्षेत्र में रहने वाली युवकों से किसी बात पर विवाद हुआ था। जबलपुर के तिलवारा थाना अंतर्गत स्थित क्रेशर बस्ती में एक आदतन अपराधी जिंदा बम दोनों हाथों में लेकर लोगों को डरा धमका रहा था। कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस के जवानों ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से जिंदा बम छीने और उन्हें निष्क्रिय किया। मध्यप्रदेश राज्य पेंशनर्स संघ के आवाहन पर जबलपुर में पेंशनर्स ने नर्मदा नदी में जल सत्याग्रह किया. नर्मदा तट ग्वारीघाट में नर्मदा नदी में राज्य के इन रिटायर्ड कर्मचारियों ने अपनी मांगों को लेकर नारेबाजी की. महंगाई भत्ता बढ़े हुए एरियर्स का भुगतान और निशुल्क इलाज की पांच लाख की सीमा बढ़ाए जाने जैसी 11 सूत्रीय मांगों को लेकर पेंशनर्स ने पानी में बैठकर सरकार के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया। जबलपुर में राजस्थान और हैदराबाद की चुराई हुई कारें बेच दी गई जिसके बाद काट खरीदार ने कारों में नकली नंबर प्लेट लगवाए और शानो शौकत से घूमने लगे लेकिन फर्जीवाड़े की खबर वे ज्यादा से छुपा नहीं सके और पुलिस की नजरों में आ गए जिसके बाद पुलिस ने कार को अपने कब्जे में लेकर लोगों को गिरफ्तार कर जांच की जा रही है। जबलपुर के कलेक्टर कार्यालय में आज अचानक से अफरा तफरी का माहौल उस समय निर्मित हो गया जब दो लोग आपस में गुत्थम गुत्था होकर एक दूसरे को मार रहे थे बीच में एक महिला मौजूद थी जो चिल्ला रही थी कार्यालय की सुरक्षा में तैनात पुलिस कर्मियों ने दोनों को अलग किया और वजह जानी तो पता चला कि इनमें से एक चोर है लेकिन दोनों ही एक दूसरे पर मोबाइल चोर होने का आरोप लगा रहे थे जिसके बाद पुलिस ने जब पूछताछ की तो शाहिद खान ने बताया कि दूसरे युवक का नाम हरीश है जो मोबाइल चोरी का काम करता है और वह उसे पकड़ रहा था कि वह कलेक्टर कार्यालय में घुस गया पुलिस ने हरीश की जब तलाशी ली तो उसके पास से मोबाइल बरामद किया गया हैं