क्षेत्रीय
18-Nov-2019

1 जिला कांग्रेस कमेटी दवारा सी एम कमलनाथ के जन्मदिन के मौके पर आयोजन किया गया जिसमे 74 साल के होने पर सी एम कमलनाथ का 74 किलो का केक वित्त मंत्री तरुण भनोत और मंत्री लखन घंगोरिया ने काटा 2 नॉकरी से निकाले जाने पर मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल के सिक्योरिटी सुपरवाइजर सोमनाथ शर्मा ने ज़हर खाकर खुदकुशी करली परिजनों ने कम्पनी के शुभम शुक्ला,विकास नायडू पर प्रताड़ना के आरोप लगाए गढ़ा थाना पुलिस ने मर्ग कायम कर जाँच शुरू कर दी है 3 जबलपुर रानी अवंती बाई वार्ड क्रमांक 6 7 जमतरा परसवारा एवं यहां पर डेरिया का संचालन चल रही हैका संचालन हो रहा है जिससे पूर्व में नगर निगम एवं कलेक्ट्रेट की टीम ने वहां से डेरियो को हटाने का आदेश भी दिया गया था फिर उसके बाद अभी तक डेरिया वहीं पर मौजूद है स्कूल के आसपास का माहौल इतना गंदा कर के रखा है नाले से मल मूत्र बहाते हैं और जो उनके बच्चे मरते भैंस के बच्चे हैं वह भी मरने के बाद नाले में फेंक देते हैं जिससे कि स्कूल जाने आने में बच्चों का दहशत बनी रहती है क्योंकि जो कुत्ते रहते हैं मांस खाकर खूंखार जानवर बन जाते हैं वाइट ग्रामीण संजय


खबरें और भी हैं