राष्ट्रीय
21-Jul-2021

1 कोरोना वायरस से भी ज्यादा खतरनाक है यह वायरस कोरोना की तीसरी लहर की खबरों के बीच एक नया वायरस सामने आया है। नए वायरस ने डॉक्टरों और वैज्ञानिकों की चिंता बढ़ा दी है। इस नए वायरस का नाम नोरोवायरस यानी विंटर वोमिटिंग वायरस है। नोरोवायरस कई देशों में बहुत तेजी से फैल रहा है।बताया जा रहा है कि नोरोवायरस कोरोना वायरस से भी ज्यादा खतरनाक है। 2 32% लोग अभी भी हाई रिस्क में करीब 67.6% भारतीयों ने SARS-COV-2 (सार्स कोवि टू) के खिलाफ एंटीबॉडी विकसित कर ली है। इसका मतलब है कि आधे से अधिक भारतीय कोरोना से लड़ने में सक्षम हो चुके हैं। सरकार के चौथे सीरो-सर्वे से इसका खुलासा हुआ है। 3 भविष्य में संक्रमण की लहरें आ सकती है - मंत्रालय कोरोना की संभावित तीसरी लहर को देखते हुए स्वास्थ्य मंत्रालय ने यात्रा को लेकर गाइडलाइन जारी की है। इसमें कहा गया है कि बिना फुल वैक्सीनेशन के यात्रा से बचने की जरूरत है। मंत्रालय ने कहा कि भविष्य में संक्रमण की लहरें आ सकती हैं। 4 अब दिल्ली कूच की तैयारी में दीदी ममता बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बुधवार को उत्तर प्रदेश, दिल्ली और गुजरात समेत कई राज्यों में मेगा वर्चुअल रैली की। शहीद दिवस पर की गई इस वर्चुअल रैली से ममता ने जाहिर कर दिया है कि बंगाल विधानसभा चुनाव जीतने के बाद उनकी नजर अब दिल्ली की सरकार पर है।उन्होंने कहा कि हम 16 अगस्त से खेला दिवस की शुरुआत करेंगे और गरीब बच्चों को फुटबॉल बांटेंगे। 5 अब UK में नए कानून पर विवाद ब्रिटेन में ऑफिशियल सीक्रेट एक्ट में बदलाव की तैयारी की जा रही है। इसके तहत लीक डॉक्यूमेंट के जरिए स्टोरी फाइल करने वाले पत्रकारों को 14 साल तक की जेल की सजा हो सकती है। इतना ही नहीं, उनके साथ विदेशी जासूस जैसा बर्ताव किया जाएगा। 6 जम्मू में फिर ड्रोन एक्टिविटी जम्मू के सतवारी इलाके में एक बार ड्रोन की मूवमेंट देखी गई है। ड्रोन मंगलवार सुबह करीब 4:15 बजे देखा गया। इलाके में इस ड्रोन को सबसे पहले सेना के जवानों ने देखा। इसके बाद सेना ने स्थानीय पुलिस को भी मामले की सूचना दी। सतवारी इलाके के पास में ही कैंट और एयरफोर्स स्टेशन हैं। 7 राज कुंद्रा की गिरफ्तारी के बाद कई बड़े खुलासे एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा की गिरफ्तारी के बाद कई बड़े खुलासे हुए हैं। जांच में सामने आया है कि कुंद्रा को गिरफ्तार करने से पहले क्राइम ब्रांच की टीम ने 5 महीने तक कड़ी पड़ताल की है। जांच में सामने आया है कि ये 20 साल की स्ट्रगलिंग एक्ट्रेस को टारगेट कर, उन्हें कॉन्ट्रैक्ट में फंसा फिल्मों के काम के लिए मजबूर करते थे। 8 मस्जिदों में इबादत के लिए उमड़े लोग देश भर में आज ईद उल-अजहा का त्योहार मनाया जा रहा है। मस्जिदों में नमाज पढ़ने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ रही है। कोरोना के दौर में इस मौके पर गाइडलाइंस का भी ध्यान रखा जा रहा है। कई मस्जिदों में लोग नमाज के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते देखे गए। लोगों ने मास्क भी पहना हुआ है। 9 अंतरिक्ष से लौटकर जेफ बेजोस ने ग्राहकों और कर्मचारियों का किया शुक्रिया अमेजॉन के संस्थापक जेफ बेजोस ने अपने रॉकेट से अंतरिक्ष की यात्रा कर इतिहास रच दिया है. दस मिनट की उड़ान के बाद रेगिस्तान में कैप्सूल के जरिए लौटे बेजोस ने इसे 'अब तक का सबसे बेहतरीन दिन' बताया. साथ ही बेजोस ने अपनी इस सफलता के लिए अपनी कंपनी के कर्मचारियों और ग्राहकों का धन्यवाद कहा है. 10 यूट्यूबर पुनीत कौर को भी वीडियो शूट के लिए राज कुंद्रा ने किया था मैसेज यूट्यूबर पुनीत कौर ने भी खुलासा किया है कि राज कुंद्रा ने उन्हें भी 'हॉटशॉट्स' ऐप के लिए वीडियो शूट करने के लिए मैसेज किया था. उन्होने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज में इसका खुलासा किया है उन्होने कहा कि ये आदमी जेल में ही सड़े.


खबरें और भी हैं