राष्ट्रीय
09-Aug-2021

15 अगस्त को होने वाला था बड़ा आतंकी हमला ! 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर देश में आतंकी हमले की एक साजिश को नाकाम किया गया है। पाकिस्तान ने रविवार की रात को ड्रोन के जरिए हथियारों और आरडीएक्स से भरा एक बैग पंजाब में बच्चीविंड के बॉर्डर एरिया में फेंका। लेकिन पुलिस ने उसे बरामद करके टिफिन बम को डिफ्यूज करते हुए बड़ा हादसा टाल दिया। राज्यों को OBC लिस्ट में संशोधन का अधिकार 21 दिन से जारी मानसून सेशन में हंगामे और विरोध के बीच पहली बार केंद्र सरकार को विपक्ष का सपोर्ट मिला है। लोकसभा में सोमवार को संविधान का 127वां संशोधन बिल पेश किया गया। विपक्षी पार्टियों ने कहा है कि वे इस बिल को लेकर सरकार के साथ हैं। प्रधानमंत्री से मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा की मुलाकात असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से दिल्ली में मुलाकात की। इस दौरान दोनों ने असम-मिजोरम सीमा विवाद पर बातचीत की। सरमा इस मुद्दे पर असम BJP के सांसदों के साथ गृहमंत्री अमित शाह से भी मुलाकात कर सकते हैं। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 9वीं किस्त जारी केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत 9वीं किस्त जारी की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए किसानों के खाते में 2000 रुपए की किस्त जमा की। कार्यक्रम में वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर भी शामिल हुए। गुजरात में भीषण सड़क हादसा गुजरात में अमरेली जिले के सावरकुंडला तालुका के बरदा गांव के पास एक ट्रक सड़क किनारे बसी झुग्गी बस्ती में जा घुसा। इस हादसे में 8 लोगों की मौत हो गई। 16 जख्मी हुए हैं। इनमें से 4 की हालत गंभीर है। सभी को सांवरकुंडला के सिविल अस्पताल में भर्ती किया गया है। ट्रक भावनगर जिले के महुवा कस्बे की ओर जा रहा था। 36028 नए मरीजों की पहचान देश में बीते 24 घंटे में कोरोना के केस में मामूली कमी आई है। रविवार को 36,028 नए मरीज मिले, 39,828 ठीक हुए और 447 संक्रमितों ने जान गंवाई। यह लगातार तीसरा दिन था जब नए मरीजों से ज्यादा ठीक हुए। मेसी 21 साल बाद बार्सिलोना से विदा बार्सिलोना का साथ छूटने पर दिग्गज फुटबॉल खिलाड़ी लियोनल मेसी भावुक हो गए। क्लब द्वारा आयोजित विदाई समारोह में वह अपने जज्बातों पर काबू नहीं रख पाए। वह बोलते समय रोने लगे। 17 साल का साथ छूटने पर उनके आंखों में आंसू थे। अपने संबोधन में मेसी ने कहा, 'लगभग पूरी जिंदगी यहां बिताने के बाद टीम को छोड़ना काफी मुश्किल है। मैं इसके लिए तैयार नहीं था। मुझे विश्वास था कि मैं क्लब के साथ बना रहूंगा, जो मेरे घर जैसा है।' नीरव मोदी को मिली भारत में प्रत्यर्पण के खिलाफ अपील करने की अनुमति यूनाइटेड किंगडम (यूके) के उच्च न्यायालय ने भगोड़े हीरा कारोबारी नीरव मोदी को राहत दी है। अदालत ने नीरव मोदी को मानसिक स्वास्थ्य के आधार पर भारत में प्रत्यर्पण के खिलाफ अपील दायर करने की अनुमति दे दी है। शेयर बाजार: दिनभर के उतार-चढ़ाव के बाद 125 अंक ऊपर बंद हुआ सेंसेक्स आज सप्ताह के पहले कारोबारी दिन यानी सोमवार को दिनभर के उतार-चढ़ाव के बाद शेयर बाजार हरे निशान पर बंद हुआ। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 125.13 अंकों (0.23 फीसदी) की तेजी के साथ 54,402.85 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 20.05 अंकों (0.12 फीसदी) की बढ़त के साथ 16,258.25 के स्तर पर बंद हुआ। बारिश से 8 लाख हेक्टेयर में फसल बर्बाद देश के कई हिस्से इन दिनों बाढ़ का सामना कर रहे हैं। कहीं हल्की, तो कहीं भारी बारिश हो रही है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग का कहना है कि अगले 4-5 दिनों तक पूर्वी हिमालय के कुछ हिस्सों भारी बारिश हो सकती है। इनमें पश्चिम बंगाल, सिक्किम और पूर्वोत्तर के दूसरे राज्य शामिल हैं। साथ ही उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, बिहार और झारखंड के कुछ हिस्सों में भी हल्की से भारी बारिश की संभावना है।


खबरें और भी हैं