खेल
15-Oct-2020

भारतीय तैराकी महासंघ (एसएफआई) ने कहा है कि सभी राज्यों में अभ्यास के लिये स्विमिंग पूल तरणताल खुलने तक देश में किसी भी तरह की राष्ट्रीय प्रतियोगिता का आयोजन नहीं होगा। कोविड-19 महामारी के कारण 24 मार्च से देश भर के स्विमिंग पूल बंद पड़े हैं। तरणताल पूल क्लबों, राज्य सरकारों आदि के अंतर्गत आते हैं इसलिए जब तक सभी राज्य स्विमिंग पूल खोलने की अनुमति नहीं देते हैं तब तक राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं का आयोजन संभव नहीं है। ’’ अंतर्राष्ट्रीय जिम्नास्टिक टूर्नामेंट की मेजबानी जापान करेगा। ये मुकाबले जापान की राजधानी टोक्यो में अगले महीने आठ नवंबर से शुरु होंगे। अंतर्राष्ट्रीय जिम्नास्टिक महासंघ (एफआईजी) ने यह जानकारी देते हुए अपने एक बयान में कहा, ष् अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता की वापसी के हिस्से के रूप में एफआईजी आठ नवंबर को टोक्यो में दुनिया के कुछ सर्वश्रेष्ठ एथलीटों को एक साथ लाने के लिए एक शानदार कलात्मक जिमनास्टिक्स टूर्नामेंट आयोजित करेगा।ष् इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) ने आगामी सत्र के लिए अनुभवी डिफेंडर स्कॉट नेविले को एक सत्र के लिए अपने साथ शामिल करने की घोषणा की है। नेविले ए-लीग में ब्रिस्बेन रोर क्लब का हिस्सा थे। 31 साल के नेविले ने 2019-20 सीजन में ब्रिस्बेन रोर की ओर से दो मैचों को छोड़कर सभी मैचों में भाग लिया था। उन्होंने ब्रिस्बेन की टीम को ए-लीग में चौथे स्थान पर पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई थी। ओडिशा सरकार ने भारतीय रग्बी फुटबॉल यूनियन (रग्बी इंडिया ) के साथ साल 2023 तक के लिए तीन साल का एक करार किया है। भारतीय राष्ट्रीय रग्बी टीमों के प्रायोजन और खिलाड़ियों को हाई पर फॉर्मेंस ट्रेनिंग और अनुकूलन दिलाने के लिए ही यह करार किया गया है। इस करार पर ओडिशा के खेल निदेशक आर विनील कृष्णा और रग्बी इंडिया के अध्यक्ष मेनेक उनवाला ने हस्ताक्षर किए। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर इयान हिली क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) बोर्ड में शामिल हो सकते हैं। हीली को सीए में शामिल होने को लेकर प्रस्ताव मिला है। हिली ने कहा, श्हां, सीए से मेरे पास एक प्रस्ताव आया है। एक रिपोर्ट के मुताबिक हीली पूर्व विकेटकीपर माइकल कैस्प्रोविच का स्थान लेंगे जिन्होंने 11 साल के बाद इस साल की शुरुआत में बोर्ड को छोड़ दिया था। दोबारा चुनाव होने से पहले कैस्प्रोविच के पास 12 महीने हैं। आईपीएन में हिमाचल प्रदेश के गबरूओं के शामिल होने के बाद अब सूबे की दो महिला क्रिकेटर भी टी-20 चौलेंज क्रिकेट लीग में दमखम दिखाएंगी. हिमाचल से ताल्लुख रखने वाली सुषमा वर्मा और हरलीन दओल दुबई में चार नवंबर से शुरू हो रही महिला टी-20 चौलेंज क्रिकेट लीग में हिस्सा लेंगे. तीन टीमें इस टूर्नामेंट में हिस्सा ले रही हैं. देश के अलावा इस लीग में विदेशी टीमों की खिलाड़ी भी खेलेंगी. पाकिस्तान के अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज कामरान अकमल ने अपने नाम एक उपलब्धि दर्ज कर ली है। वह टी20 क्रिकेट में 100 स्टंपिंग करने वाले पहले विकेटकीपर बन गए हैं। 38 साल के कामरान ने मंगलवार को नैशनल टी20 कप में सेंट्रल पंजाब की ओर से खेलते हुए सदर्न पंजाब के खिलाफ यह रेकॉर्ड बनाया। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से इसका ट्वीट भी किया। भारतीय कप्तान विराट कोहली ने कहा कि इंडियन प्रीमियर लीग जैसे बड़े टूर्नमेंटों में अगर वाइड और फुलटॉस नो बॉल गेंद के रिव्यू (अंपायर के फैसले की समीक्षा) का विकल्प होगा तो अच्छा रहेगा। इंस्टाग्राम लाइव चौट की मेजबानी करते हुए रॉयल चौलेंजर बैंगलोर के कप्तान ने कहा कि उन्होंने इस मुद्दे पर टीम के अंदर चर्चा की है, क्योंकि इससे काफी असर पड़ता है। कोहली ने लोकश राहुल के साथ बातचीत में कहा, ‘एक कप्तान के तौर पर कहूं तो मेरे पास वाइड या कमर से ऊपर फुलटॉस गेंद के रिव्यू का विकल्प होना चाहिए। दक्षिण अफ्रीका के लेग स्पिनर इमरान ताहिर पिछले आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे थे, लेकिन इस सीजन उन्हें चेन्नै सुपर किंग्स ने एक भी मैच में मौका नहीं दिया है। चेन्नै ने मंगलवार को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ तीन स्पिनर खिलाए लेकिन ताहिर को फिर भी जगह नहीं मिली। टीम चयन को लेकर और ताहिर को टीम में न चुनने को लेकर चेन्नै की काफी आलोचनाएं हो रही हैं। दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान श्रेयर अय्यर के चोटिल होने के बार टीम का नेतृत्व कर रहे शिखर धवन ने कहा कि वह दर्द महसूस कर रहे है और इस चोट के बारे में जांच के बाद पता चलेगा। राजस्थान की बल्लेबाजी के दौरान पांचवें ओवर की आखिरी गेंद पर बेन स्टोक्स के शॉट को रोकने के लिए अय्यर ने डाइव लगाया और टीम के लिए तीन रन बचाए लेकिन इस दौरान उनका कंधा चोटिल हो गया। आईपीएल में इन दिनों सिर्फ बल्लेबाज ही नहीं बल्कि गेंदबाज भी लगातार कहर ढा रहे हैं. खास कर दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज एनरिक नॉर्किया ने लगातार अपनी रफ्तार से तहलका मचा रखा है. एनरिक नॉर्किया ने आईपीएल में सबसे तेज गेंद फेंकने का रिकॉर्ड तोड़ दिया. उन्होंने बुधवार को दिल्ली के खिलाफ 156.2 किलोमीटर प्रति घंटे की की रफ्तार से गेंद डाली. इसके साथ ही उन्होंने डेल स्टेन का रिकॉर्ड तोड़ दिया. स्टेन ने आईपीएल में 154.4 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद डाली थी. महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर और टी20 विश्व कप विजेता इरफान पठान ने अनंतनाग जिले के डोरू टाउन में महिला क्रिकेट लीग के सफल आयोजन के लिए भारतीय सेना की उत्तरी कमान के 19 राष्ट्रीय राइफल्स की प्रशंसा की। गैर सरकारी संगठन (एनजीओ) असीम फाउंडेशन ने भारतीय सेना के साथ भागीदारी कर महिला क्रिकेट को बढ़ावा देने और कोविड-19 के कारण जम्मू-कश्मीर में ठप्प पड़ी खेल गतिविधियों को फिर से शुरू करने के मकसद से इसका आयोजन किया था। राष्ट्रमंडल खेलों की स्वर्ण पदक विजेता और दुनिया की पूर्व नंबर-1 दीपिका कुमारी का मानना है कि कोविड-19 महामारी के कारण कई प्रस्तावित टूर्नमेंटों के रद्द होने के कारण अगले साल ओलिंपिक में भारतीय महिला तीरंदाजों के लिए पूर्ण कोटा हासिल करना मुश्किल चुनौती होगी। भारतीयों के पास तोक्यो खेलों के लिए क्वॉलिफाइ करने के लिए सिर्फ एक टूर्नमेंट बचा है और उसे दो स्थान हासिल करने हैं।


खबरें और भी हैं