खेल
16-Jan-2020

1 भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज जारी है. इसी बीच न्यूजीलैंड ने भारत के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज के लिए अपनी टीम घोषित कर दी है. दोनों टीमों के बीच यह सीरीज 24 जनवरी से खेली जानी है. 2 टीम इंडिया मुंबई के करारी हार के बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुक्रवार को वनडे सीरीज का दूसरा मैच खेलेगी. वैसे तो टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली खुद ही कह चुके हैं कि उनकी टीम के लिए वापसी आसान नहीं होगी. 3 ऑस्ट्रेलिया से पहला वनडे हार चुकी भारतीय टीम को दूसरे मैच से पहले बड़ा झटका लगा है. टीम के स्पेशलिस्ट विकेटकीपर ऋषभ पंत चोट के कारण टीम से बाहर हो गए हैं. उनके जगह में टीम में कोई दूसरा खिलाड़ी शामिल नहीं किया गया है 4 . इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने 2019 के अपने अवॉर्ड्स की घोषणा कर दी है. रोहित शर्मा वनडे के बेस्ट प्लेयर चुने गए, तो टी20 में दीपक चाहर ने बाजी मारी. चाहर इस समय चोट के कारण टीम इंडिया से बाहर हैं. 5 इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने भारतीय कप्तान विराट कोहली को साल 2019 के लिए स्पिरिट ऑफ क्रिकेट अवॉर्ड के लिए चुना। विराट कोहली ने इस फैसले पर हैरानी जताई क्योंकि वे हमेशा मैदान पर अपने आक्रामक बर्ताव के लिए हमेशा सुर्खियों में रहे हैं।


खबरें और भी हैं