1 दो दिनों के दौरे पर आए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प का मंगलवार को राष्ट्रपति भवन में औपचारिक स्वागत किया गया। उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। इसके बाद ट्रम्प और उनकी पत्नी मेलानिया ने राजघाट में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित की। यहां उन्होंने पौधा भी लगाया। ट्रम्प और मेलानिया को गांधीजी की प्रतिमा भी भेंट की गई। आज शाम को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ट्रम्प के सम्मान में डिनर भी देंगे। 2 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने मंगलवार को हैदराबाद हाउस में मुलाकात की। इस दौरान भारत-अमेरिका के बीच 6 करार हो सकते हैं। इसमें 21 हजार करोड़ रुपए के रक्षा सौदे सबसे अहम हैं। अहमदाबाद के ‘नमस्ते ट्रम्प’ कार्यक्रम में अमेरिकी राष्ट्रपति ने खुद इसका ऐलान भी किया है। 3 ट्रंप की यात्रा के दौरान देश की राजधानी दिल्ली में नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ हिंसा फिर भड़क उठी. 10 इलाकों में आगजनी - उपद्रव के बाद गृह मंत्री अमित शाह ने आपात बैठक ली. नागरिकता संशोधन कानून के विरोधी और समर्थक गुटों में जमकर पथराव हुआ. अलग-अलग हिंसा में 5 लोगों की मौत हो गई. जिनमें एक पुलिस का जवान भी शामिल है. 35 वाहनों को आग लगा दी गई. एक धर्मस्थल को भी आग के हवाले कर दिया गया है. 100 से ज्यादा लोग जख्मी हुए. 4 अयोध्या पर गत नवंबर में आए सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद सुन्नी वक्फ बोर्ड ने 5 एकड़ जमीन लेने का फैसला किया है. यह फैसला यूपी सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड की सोमवार को हुई बैठक में किया गया. तय किया गया कि एक ट्रस्ट बनाकर जमीन पर मस्जिद, अस्पताल, इंडो - इस्लामिक रिसर्च सेंटर, लाइब्रेरी बनाई जाएगी. 5 केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में कहा है कि झारखंड में भुखमरी से मौत और देशभर में मनमाने तरीके से तीन करोड़ गरीबों के राशन कार्ड रद्द करने के आरोप गलत हैं. एक जनहित याचिका पर सुनवाई के दौरान केंद्र ने कहा कि सरकार इस मुद्दे पर व्यापक एफिडेविट दाखिल करेगी और बता देगी कि यह आंकड़े गलत हैं. 6 एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स और कॉमन कॉज ने सोमवार को सुप्रीम कोर्ट में दावा किया कि चुनाव आयोग ने 2019 के लोकसभा चुनाव का वीवीपैट रिकॉर्ड एक साल की वैधानिक मियाद खत्म होने से पहले नष्ट कर दिया है. इस मामले में सुप्रीम कोर्ट ने ने कहा है कि वह अभी इस मुद्दे पर सुनवाई नहीं करेगा. 7 एआईएमआईएम के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने सोमवार को दिल्ली में हुई हिंसा के लिए एक पूर्व विधायक को दोषी ठहराया। साथ ही उन्होंने प्रधानमंत्री से कहा कि जिन सांपों को आपने पाला है, वहीं आपको काटेंगे। ओवैसी हैदराबाद में नागरिकता संशोधन कानून ,नेशनल पॉपुलेशन रजिस्टर (एनपीआर) और नेशनल रजिस्टर ऑफ सिटीजंस के विरोध में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए थे। 8 दक्षिण कोरिया में कोरोनावायरस के एक दिन में 60 से ज्यादा नए मामले सामने आ चुके हैं। कोरिया सेंटर्स फॉर डिसीज कंट्रोल और प्रिवेंशन ने मंगलवार को बताया कि देश में अब तक 893 मामलों की पुष्टि हो चुकी है। आठ लोगों की मौत हो गई है। चीन के बाहर यह सबसे ज्यादा मामला है। 9 मलेशिया के प्रधानमंत्री महातिर मोहम्मद ने इस्तीफा दे दिया है. 94 वर्ष के महादेव ने उनके राजनीतिक प्रतिद्वंद्वियों द्वारा सरकार गिराने और प्रधानमंत्री बनने जा रहे अनवर इब्राहिम को रोकने की कोशिशों के बाद यह फैसला लिया. इसके साथ ही मलेशिया में अब नई सरकार के गठन की संभावनाएं तेज हो गई हैं. 10 पाकिस्तान में बढ़ती महंगाई को रोकने के लिए इमरान सरकार ने महिलाओं को घर चलाने के लिए एक एक-एक गाय-भैंस और तीन बकरियां देने का फैसला किया है. इमरान खान ने श् मेरा कारोबार मेरी आमदनी श् नामक कार्यक्रम के उद्घाटन के दौरान इस बात का ऐलान किया.