क्षेत्रीय
08-Feb-2020

1 आगामी समय मैं महाशिवरात्रि का महापर्व देश मैं बड़ी धूमधाम से मनाया जायेगा वही छिंदवाडा जिले मैं शिवरात्रि के 15 दिन पहले से महादेव मेला शुरू हो जाता है जो प्रदेश सहित पूरे देश मैं जाना जाता है जहा हर वर्ष लाखो की संख्या मैं भक्त महादेव के दर्शन करने कठिन पहाड़ी से होकर चौरागढ़ स्थित महादेव के मंदिर पहुंचते है मेले की तैयारी को लेकर हर वर्ष जिला प्रशासन मुस्तैद रहता है । गौरतलब है कि रविवार से महाशिवरात्रि मेला शुरु होने जा रहा है।  इसी के चलते महादेव मेले की तैयारियों का जायजा लेने जिले के कलेक्टर श्रीनिवास शर्मा, एसपी मनोज राय, जिला पंचायत सीईओ गजेंद्र सिंह नागेश सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारियो ने मेले की पहली पायरी पहुंचकर मेला स्थल और तैयारियों का निरिक्षण किया 2 जिला एवं सत्र न्यायालय में आज कुटुम्ब न्यायालय द्वारा नेशनल लोक अदालत लगाई गई । जिसमें आपसी समझौते को लेकर 4 परिवारों का समझौता करवाया गया और जोड़ों को एक दूसरे को माला पहनाकर आपसी सामंजस बनाकर जीवन जीने की सलाह दी गई। इस अवसर पर मुख्य न्यायाधीश बीएस भदैरिया एवं प्रधान न्यायाधीश आशा गोधा उपस्थित थे। 3 राजीव गांधी भवन कांग्रेस कार्यालय में आज कांग्रेस के समस्त अनुषांगिक संगठनों के पदाधिकारियों की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई । बैठक में जिला अध्यक्ष गंगा प्रसाद तिवारी, नंदू सूर्यवंशी और शहर कांग्रेस अध्यक्ष पंकज शुक्ला ने आगामी समय में मुख्यमंत्री के आगमन की तैयारियों को लेकर कार्यक्रम की रुपरेखा के बारे में बताया । 4 पेंशनर सदन में आज मध्य प्रदेश राज्य कर्मचारी संघ के सभी संगठनों की बैठक हुई। आगामी समय में मुख्यमंत्री के आगमन एवं उनके स्वागत सम्मान की तैयारियों को लेकर बैठक में चर्चा की गई । संगठन के सदस्यों का कहना है कि मुख्यमंत्री कमलनाथ ने पिछले 1 साल में संगठन के जो वादे किए थे, उनमें से सभी वादे पूरे किए गए है जिसको लेकर आगामी छिंदवाड़ा दौरे में उनका स्वागत किया जएगा। 5 रायल्टी है पर मोबाइल में, और मोबाइल कहां है चार्ज में लगा है या फिर सेठ के मोबाइल में हैं। जिला खनिज विभाग की कार्रवाई में पकड़े गए डंपर चालकों को रायल्टी नहीं होने पर यहीं कारण बताए जाते हैं। मप्र सरकार की मंशानुसार खनिज माफियाओं पर , माफिया दलन कार्रवाई के चलते कलेक्टर के आदेश पर जिला खनिज विभाग ने कार्यवाई करते हुए तीन डंपर पकड़े। तीनों ही डंपर चालकों से रायल्टी के संबंध पर पूछने पर एक ही कारण बताया जाता है।जिला खनिज विभाग ने ग्राम तंसरा, रामाकोना, सौंसर, चांद चौरई, बिछुआ, तामिया व छिंदवाड़ा शहर में पड़ताल करते हुए जिला खनिज अधिकारी मनीष पालेवार सहित खनिज निरीक्षकों विवेकानंद यादव, स्वाती ठाकुर ने रेत का अवैध परिवहन करते हुए तीन डंपर पकड़े । जिन्हे जब्त कर रेमंड पुलिस चौकी में रखा गया है। अब इन पर मप्र खनिज गौण नियम के तहत कार्रवाई की जाएगी। 6 जबकि अवैध रेत परिवहन की एक अन्य कायवाई में पुलिस के हाथ भीआ सफलता लगी है।जानकारी के अनुसार चौरई अंतर्गत ग्राम माचागोरा डैम में अवैध उत्खनन की सूचना मिलने पर चौरई पुलिस द्वारा थाना प्रभारी मुकेश द्विवेदी के नेतृतव में देर रात एक टीम गठित कर बड़ी कार्यवाही की गई कार्यवाही में चौरई पुलिस पुलिस द्वारा 6 ट्रैक्टरों को पकड़कर अपनी अभिरक्षा पर रखा है पकड़े गए ट्रैक्टरों पर वैधानिक कार्यवाही की जा रही हैं। 7 आज माघ शुक्ल चतुर्दशी शनिवार को दिगम्बर जैन मुमुक्षु मण्डल एवं अखिल भारतीय जैन युवा फेडरेशन के संयुक्त तत्वावधान में अहिंसा स्थली गोल गंज स्थित आदिनाथ दिगम्बर जिनालय का दो दिवसीय 26 वां वार्षिक महोत्सव का मंगलमय शुभारंभ हुआ। इस अवसर पर विशेष न्यायाधीश नवनीतजी गोधा के कर कमलों से जिनालय के शिखर पर ध्वजारोहण किया गया पश्चात बड़ी संख्या में श्रावक श्राविकाओं ने पूजन विधान में हिस्सा लेकर जिन शासन की मंगल प्रभावना की। वाईड - दीपकराज जैन,सचिव, 8 पिछले 15 दिनों से विवेकानंद कालोनी में गजानन गुणगान मंडल, सच्चिदानंद साईं समिति एवं नैना ललित कला समिति द्वारा धर्म प्रेमी बंधुओं के लिए धर्म उत्सव कार्यक्रम का आज समापन किया गया । इस दौरान सभी धर्म प्रेमी बंधुओं ने भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया । ललित कला के संरक्षक आनंद बक्शी ने समस्त सहयोगी एवं धार्मिक संगठनों को धन्यवाद दिया । 9 स्थानीय जिला चिकित्सालय में वैश्य महासम्मेलन मध्यप्रदेश के संस्थापक स्व. नारायण प्रसाद गुप्ता की पुण्य स्मृति में शनिवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर प्रदेश महामंत्री विजय झाँझरी ने कहा कि समाज सेवा के कार्य में अग्रणी युवा इकाई का यह कार्य पूरे वर्ष निरंतरता से जारी रहता है और यही हमारी पहचान है। 10 चंदन नगर स्थित सनराइज हाई स्कूल में वार्षिक उत्सव समारोह संपन्न हुआ । इस दौरान छोटे छोटे स्कूली बच्चों ने राजस्थानी, गोंडी और बालिवुड गानों में शानदार प्रस्तुतियां दी ।


खबरें और भी हैं