#bhopalnews #hindinews #mpnews राजधानी भोपाल में युवक के साथ जानवरों जैसा बर्ताव करने की घटना पर सरकार ने कड़ा एक्शन लिया है । गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने मामले को संज्ञान में लेते हुए आरोपियों के खिलाफ एनएसए के तहत कार्रवाई के निर्देश दिए हैं इतना ही नहीं उनके अवैध अतिक्रमण को भी जमींदोज करने का निर्देश दिया गया है मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बयान देते हुए कहा कि किसी भी मनुष्य के साथ जानवरों जैसा बर्ताव करना गणित अपराध है इसके तहत 24 घंटे के अंदर कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए थे जबकि पुलिस ने 6 घंटे के अंदर ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और उनके अवैध अतिक्रमण को चिन्हित कर बुलडोजर चलाने की कार्यवाही की जा रही है साथ ही इस पूरी घटना को लेकर थाना प्रभारी को लाइन अटैच भी कर दिया गया है ।