व्यापार
11-Oct-2019

1 पेट्रोल और डीजल के दाम में फिर लगातार दूसरे दिन गिरावट दर्ज की गई है. पेट्रोल शुक्रवार को दिल्ली और मुंबई में 12 पैसे, कोलकाता में 11 पैसे और चेन्नई में 13 पैसे लीटर सस्ता हुआ. डीजल का दाम भी दिल्ली और कोलकाता में 15 पैसे जबकि मुंबई और चेन्नई में 16 पैसे प्रति लीटर कम हो गया है. 2 एयर इंडिया के रेगुलर ग्राहकों के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है. एयर इंडिया ने अपने यात्रियों के जायके का खास ध्यान रखते हुए मेन्यू में कुछ नई चीजें जोड़ी हैं. नए बदलाव के बाद अब हवाई यात्रियों को सिर्फ रेडी-टू-मेक वाले खाने के मेन्यू में सिर्फ बोरिंग खाने से काम नहीं चलाना पड़ेगा अब उन्हें कुछ चटपटा और जायकेदार खाने का लुत्फ भी उठाने को मिलेगा. 3 अमेरिका और चीन के बीच करीब 15 महीने से जारी ट्रेड वॉर से दुनिया को कुछ राहत मिलती दिख रही है. अमेरिका और चीन के वार्ताकारों के बीच गुरुवार को दो दिवसीय वार्ता का पहला दौर संपन्न हुआ है. कारोबार जगत को उम्मीद है कि दोनों देशों के बीच कुछ सीमित समझौता हो जाएगा और अमेरिका प्रस्तावित टैरिफ बढ़त को रोक देगा. 4 रू पीएमसी घोटाले के पीड़ितों का दर्द कम होने का नाम नहीं ले रहा है. अपना पैसा पाने के लिए परेशान निवेशक दर-दर की ठोकरे खा रहे हैं. अब उन्हें सरकार की तरफ से भी कोई आश्वासन नहीं मिला है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पीएमसी घोटाले से पल्ला झाड़ते हुए कहा कि कोऑपरेटिव बैंक का सरकार से लेना-देना नहीं है. 5 करवा चौथ के मौके पर शादीशुदा जोड़ों के लिए चलाई जाने वाली स्पेशल ट्रेन को कैंसिल कर दी गई है. दरअसल करवा चौथ को कुछ स्पेशल बनाने और एक नया बिजनेस खड़ा करने के उद्देश्य से आईआरसीटीसी ने विवाहित जोड़ों के लिए स्पेशल ट्रेन चलाने का प्लान बनाया था.


खबरें और भी हैं