कोरोना संकट और फिर लागू हुए लॉकडाउन की वजह से पटरी से उतरी अर्थव्यवस्था को सही रास्ते पर लाने के लिए मोदी सरकार ने गुरुवार को एक और राहत पैकेज की घोषणा की। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि हाल में आए आंकड़े अर्थव्यवस्था में सुधार के संकेत दे रहे हैं। इसके साथ ही उन्होंने आत्मनिर्भर भारत 3.0 का एलान कर दिया। आत्मनिर्भर भारत रोजगार योजना की शुरुआत की गई है जिससे देश में नए रोजगार का सृजन हो सके। रोजगार को बढ़ावा देने के लिए आत्मनिर्भर भारत रोजगार योजना की घोषणा की गई। इससे संगठित क्षेत्र में रोजगार को बल मिलेगा। वित्त मंत्री ने कहा कि निर्माण और बुनियादी ढांचा सेक्टर की कंपनियों को अब कॉन्ट्रेक्ट के लिए परफॉर्मेंस सिक्योरिटी के तौर पर पांच से 10 प्रतिशत फीसदी के स्थान पर केवल तीन प्रतिशत की रकम रखनी होगी। यह राहत 31 दिसंबर, 2021 तक जारी रहेगी। वित्त मंत्री ने कहा कि हाल के आंकड़े अर्थव्यवस्था में सुधार के संकेत दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि जीएसटी कलेक्शन के आंकड़े बेहतर आए हैं। रिजर्व बैंक ने यह संकेत दिया है कि तीसरी तिमाही में ही इकोनॉमी पॉजिटिव जीडीपी ग्रोथ हासिल कर सकती है। रेलवे में माल ढुलाई 20 फीसदी बढ़ी है। बैंक कर्ज वितरण में 5 फीसदी की बढ़त हुई है। अक्तूबर-दिसंबर तिमाही में अर्थव्यवस्था बेहतर होगी। एफपीआई का नेट निवेश भी सकारात्मक रहा है। जीएसटी कलेक्शन 10 प्रतिशत बढ़ा। विदेशी मुद्रा भंडार भी 560 अरब डॉलर के रिकॉर्ड पर पहुंच गया है। सीतारमण ने कहा कि मूडीज ने भारत की रेटिंग में सुधार किया है। पहले हमारी रेटिंग जहां 9.6 निगेटिव थी अब इसे घटाकर 8.9 निगेटिव कर दिया गया है। इसी तरह 2022 के अनुमान को 8.1 फीसदी से बढ़ाकर 8.6 फीसदी कर दिया है। लगातार दो महीने की निकासी के बाद निवेशकों ने अक्टूबर में डेट म्यूचुअल फंड स्कीम्स पर फिर भरोसा दिखाया है। एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स ऑफ इंडिया (एएमएफआई) के अनुसार अक्टूबर में डेट म्यूचुअल फंड में 1.1 लाख करोड़ का निवेश हुआ है। इससे पहले अगस्त में 3,907 करोड़ और सितंबर में 51,962 करोड़ का आउटफ्लो रहा यानी इन दोनों महीनों में ही निवेशकों ने 55,869 करोड़ रुपए डेट म्यूचुअल फंड स्कीम्स से निकाले थे। गोदरेज समूह ने अब फाइनेंशियल सर्विसेज इंडस्ट्री में भी एंट्री ली है। नई कंपनी का नाम गोदरेज हाउसिंग फाइनेंस रखा गया है। ये फाइनेंस कंपनी ग्राहकों को अफोर्डेबलिटी 6.69 फीसदी की न्यूनतम शुरुआती ब्याज दर पर होम लोन की पेशकश कर रही है। ये ब्याज दर देश के सबसे बड़े बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया सहित अन्य सभी बैंकों से कम है। गोदरेज हाउसिंग फाइनेंस का कहना है कि मॉरगेज बिजनेस पर जोर देते हुए होम लोन्स के साथ वह कारोबार की शुरुआत करना चाहता है। इसके तुरंत बाद ही प्रोपर्टी पर लोन की सुविधा शुरू की जाएगी। इसके बाद कंपनी अन्य तरह के लोन्स की शुरुआत करेगी। आयकर विभाग के अनुसार एक अप्रैल से 10 नवंबर तक 39.75 लाख से ज्यादा टैक्सपेयर्स को 1.32 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा का रिफंड जारी किया गया है है। इस दौरान पर्सनल इनकम टैक्स रिफंड (पीआईटी) रिफंड 35,123 करोड़ रुपए और कॉर्पोरेट कर रिफंड 97,677 करोड़ रुपए का किया गया। केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) ने बताया कि उसने 39.75 लाख से अधिक करदाताओं को इस वित्त वर्ष में 10 नवंबर तक 1,32,800 करोड़ रुपए से ज्यादा का रिफंड जारी किया है। इस दौरान 37,81,599 टैक्सपेयर्स को 35,123 करोड़ रुपए का पर्सनल इनकम टैक्स रिफंड (पीआईटी) और 1,93,813 टैक्सपेयर्स को 97,677 करोड़ रुपए का कंपनी टैक्स रिफंड जारी किया गया। कोरोनावायरस और लॉकडाउन के चलते भारत के हॉस्पिटैलिटी इंडस्ट्री नुकसान में है। कोविड -19 महामारी के कारण जनवरी-सितंबर के दौरान होटल उद्योग का राजस्व प्रति वर्ष 53 फीसदी पर गिर गया। संपत्ति सलाहकार जेएलएल की रिपोर्ट में यह खुलासा हुआ है। जेएलएल ने अपने एक बयान में कहा है कि भारत के हॉस्पिटैलिटी इंडस्ट्री ने कोविड-19 महामारी के प्रभाव के कारण पिछले साल की समान अवधि में जनवरी से सितंबर 2020 के दौरान रेवेन्यू प्रति उपलब्ध कमरे में 52.8 फीसदी की गिरावट देखी गई है। दिग्गज इंटरनेट कंपनी गूगल मुकेश अंबानी के जियो प्लेटफॉर्म में 7.73 फीसदी हिस्सेदारी खरीद सकेगी। भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग ने एक ट्वीट के जरिये इस प्रस्ताव को मंजूरी देने की घोषणा की। जुलाई में घोषणा की गई थी कि गूगल रिलायंस इंडस्ट्रीज के टेक्नोलॉजी वेंचर में 7.7 फीसदी हिस्सेदारी खरीदने के लिए 33,737 करोड़ रुपए (4.5 अरब डॉलर) का निवेश करने पर सहमत हो गई है। सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी कोल इंडिया लिमिटेड ने बुधवार को 30 सितंबर, 2020 को समाप्त तिमाही की रिजल्ट घोषित किए। कोल इंडिया का दूसरी तिमाही में कंसॉलीडेटेड नेट प्रोफिट में 16 फीसदी घटकर 2,952 करोड़ रहा। कंपनी ने पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 3,523 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ दर्ज किया था। कोल इंडिया ने शेयर बाजार को बताया कि समीक्षाधीन अवधि में उसकी बिक्री आय 19,484 करोड़ रुपए रही, जो पिछले साल की समान अवधि में 18,986 करोड़ रुपए थी। कंपनी को बोर्ड ने वित्त वर्ष 2020-21 के लिए 7.50 रुपए प्रति के डिविडेंट के पेमेंट को मंजूरी दे दी है। इसकी तारीख 27 नवंबर 2020 होगी।