क्षेत्रीय
18-Aug-2023

जैन श्वेतांबर संघ के पर्यूषण महापर्व 8 दिन तक महोत्सव| EMS TV 18-Aug-2023 #hindinews #mpnews #jainsamachar जैन श्वेतांबर खरतरगच्छ श्री संघ के पयुषण महापर्व प्रारम्भ है उसी श्रंखला में आज पाचवे दिन भगवान महावीर सवामी का जन्म आचार्य कुलबोधि सूरीश्वर जी म.सा. की पावन निश्रा में समाजजन द्वारा मनाया गया जिसमें समाजजन द्वारा परंपरा अनुसार केसरिया रंग के छापे लगवाए गए व 14 स्वपन जी की बोलिया लगाई गई जिसमें समाज जानो ने बड़ चढ़ कर बोली का लाभ लिया एवं समाजजनों में नारियल बधारकर उसकी चटक एक दूसरे को खिला कर भगवान महावीर के जन्म की बधाइयां दी गई एवं लड्डू का प्रसाद सभी समाजजनो में नीरज जिन्दनी परिवार की और से इसका लाभ लिया समाज जनों ने जय महावीर के नारे लगाए वह खुशी को इजहार करते हुए भगवान के सामने नाच ग के धूम मचाए लक्ष्मी जी की बोली में समाज जनों ने ज्यादा रुचि दिखाएं #hindinews #mpnews #jainsamachar #swetamber


खबरें और भी हैं