कटनी स्लीमनाबाद थाना अंतर्गत ग्राम पिपरिया(नवलिया) में ग्रामीणों ने प्रेमी प्रेमिका को गले मे जूते चप्पल की माला पहनाकर गाँव मे घुमाया है।बताया गया कि उत्तर प्रदेश पीलीभीत के रहने वाले युवक से बड़वारा के पास किसी कंपनी में कार्य करने के दौरान संपर्क बन गया था। प्रेमिका अपने ससुराल पिपरिया में होने के बाद भी दोनों का संपर्क फोन के माध्यम से विगत कई माह से चलता रहा है। ग्रामीणों ने ग्राम पंचायत लगाकर उक्त प्रेमी प्रेमिका को समझाईस दी गयी।किंतु कुछ ग्राम के लोगो ने कुछ देर पश्चात प्रेमी-प्रेमिका को पुराने जूते चप्पल की माला पहनाकर ग्राम में घुमाया गया।जिसका वीडियो भी शोसल मीडिया में जमकर वायरल हुआ है। उक्त मामले को लेकर स्लीमनाबाद थाना प्रभारी विपिन सिंह बेहद संवेदनशील है सोमवार की देर शाम तक पुलिस ने एक दर्जन से अधिक लोगो को बुलाकर घटना की पूँछ-तांछ की गई