खेल
14-Mar-2020

1 देश में कोरोनावायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए बीसीसीआई ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज के बाकी बचे दो मैच रद्द कर दिए। धर्मशाला में पहला मैच बारिश के कारण नहीं हो पाया था। सीरीज का दूसरा मैच 15 मार्च को लखनऊ, जबकि 18 मार्च को तीसरा मुकाबला कोलकाता में खेला जाना था। 2 वर्ल्ड चौम्पियन और छठी सीड पीवी सिंधु शुक्रवार को ऑल इंग्लैंड बैडमिंटन चौम्पियनशिप के क्वार्टरफाइनल में बाहर हो गईं। छठी सीड सिंधु को चौथी वरीयता प्राप्त जापान की नोजोमी ओकुहारा ने हराया। इस हार के साथ ही टूर्नामेंट में भारतीय चुनौती खत्म हो गई। 3 कोरोनावायरस के कारण ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच 3 वनडे की सीरीज रद्द कर दी गई। शुक्रवार को सिडनी के खाली स्टेडियम में हुए पहले मैच ऑस्ट्रेलिया ने 71 रन से जीत दर्ज की। सीरीज रद्द होने के साथ ही कीवी टीम अपने देश लौट गई। न्यूजीलैंड की टीम सिडनी मैदान पर लगातार छठा वनडे हारी। 4 इंग्लिश चौनल पार कर चुके मध्यप्रदेश के दिव्यांग तैराक सतेंद्र लोहिया की सक्सेस स्टोरी देशवासियों को दिखाई जाएगी। 2007 में तैराकी शुरू करने के बाद 7 नेशनल और 3 इंटरनेशनल पैरा स्वीमिंग चौंपियनशिप में भाग ले चुके हैं। नेशनल में कुल 20 मेडल जीते हैं, जिसमें 5 गोल्ड शामिल हैं। 5 अमेरिका की नेशनल बास्केटबॉल एसोसिएशन यानी एनबीए ने मौजूदा सीजन रद्द करने का फैसला किया है। ऐसा लीग की टीम यूटा जैज के खिलाड़ी के कोरोनावायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद किया गया। इस खिलाड़ी की टेस्ट रिपोर्ट बुधवार को ओकलाहामा सिटी थंडर के खिलाफ मुकाबला शुरू होने से ठीक पहले आई थी। आनन-फानन में यह मैच भी रद्द कर दिया गया। हालांकि, लीग ने कहा कि संक्रमित खिलाड़ी मैच के लिए स्टेडियम में मौजूद नहीं था।


खबरें और भी हैं