ईद पर कई जगह बवाल! ईद पर कई जगह बवाल! जमकर पत्थरबाजी राजस्थान के जोधपुर में सोमवार रात 11:30 बजे झंडे और लाउडस्पीकर लगाने को लेकर दो समुदाय आमने-सामने आ गए । इस दौरान दोनों पक्षों ने यहां के जालोरी गेट चौराहे पर देर रात जमकर पत्थरबाजी की। मौके पर पहुंची पुलिस ने भीड़ को खदेड़ने के लिए लाठीचार्ज किया तो एक समुदाय की ओर से पुलिस पर भी पथराव हुआ, जिसमें 4 पुलिसकर्मी घायल हुए हैं।मंगलवार सुबह एक समुदाय के लोग फिर से जालोरी गेट पहुंचे और हंगामा फैलाया। पुलिस ने लाठीचार्ज कर भीड़ को तितर-बितर किया। नमाज के बाद एक मस्जिद के बाहर पत्थरबाजी जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले में सुबह पथराव की घटना सामने आई है। जानकारी के मुताबिक, यहां ईद की नमाज के बाद एक मस्जिद के बाहर पत्थरबाजी हुई। प्रदर्शनकारियों ने सुरक्षाबलों पर पत्थर फेंके। पुलिस ने बताया कि फिलहाल हालात काबू में है। इस युद्ध में कोई नहीं जीतेगा - मोदी यूरोप दौरे के पहले दिन जर्मनी में PM नरेंद्र मोदी ने रूस-यूक्रेन जंग और इससे दुनिया पर पड़े असर की बात की। उन्होंने कहा कि इस युद्ध में कोई नहीं जीतेगा और नुकसान सभी को होगा। तेल महंगा होने और अनाज-खाद की कमी का असर दुनिया के हर परिवार पर पड़ा है। इस बीच जर्मन चांसलर ओलाफ स्कोल्ज ने PM मोदी को जून में होने वाले G7 शिखर सम्मेलन में आने के लिए इनवाइट किया है। पैंगोंग झील पर चीन ने बनाया पुल ओपन सोर्स इंटेलीजेंस, डेट्रस्फा ('डैमिन सिमोन') के मुताबिक, चीन ने पैंगोंग झील को उत्तर से दक्षिण छोर को जोड़ने वाले पुल का निर्माण कार्य पूरा कर लिया है. साथ ही अब इस पुल के दक्षिणी छोर को चीन की पीएलए आर्मी के बड़े सैन्य ठिकाने, रूटोग बेस से जोड़ने के लिए चीन ने एक सड़क निर्माण का कार्य भी शुरू कर दिया है. वर्ष 2020 में पैंगोंग झील के उत्तर और दक्षिण दोनों में भारत और चीन की सेनाओं में विवाद हुआ था. झील के उत्तर में विवादित फिंगर एरिया है तो दक्षिण में कैलाश हिल रेंज और रेचीन ला दर्रा है. कोरोना के 2568 नए मामले सामने आए स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 2568 नए मामले सामने आए हैं जो कल की तुलना में 18.7 फीसदी कम हैं. लेकिन कोरोना से 20 नए लोगों ने जान गंवा दी है.