क्षेत्रीय
01-Aug-2022

ट्रैक्टर की चपेट में आने से स्कूल जा रही छात्रा की मौत, आक्रोशित ग्रामीणों द्वारा शव रखकर किया प्रदर्शन तीसरे सावन सोमवार में शिव मंदिरो मे लगी श्रद्धालूओं की भीड़ भाजपा के १८ पार्षद उज्जैन यात्रा के लिए रवाना, ४ निर्दलीय पार्षद नहीं हुए शामिल रामपायली थाना के ग्राम कोथुरना में सोमवार को सुबह 10 बजे स्कूल जा रही एक साइकिल सवार छात्रा को तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने टक्कर मार दी। हादसे में छात्रा की मौके पर मौत हो गई। प्रदर्शनकारियों ने बताया कि सोमवार को काजल बिसेन रोज की तरह स्कूल जा रही थी। तभी खैरी से डोके ईंट लेकर जा रहे ट्रैक्टर के चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए छात्रा को टक्कर मार दी। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि जब तक मौके पर ट्रैक्टर मालिक नहीं आ जाता तब तक प्रदर्शन जारी रहेगा। सावन माह के तीसरे सोमवार के दिन सुबह 7 बजे से शहर के शंकर घाट स्थित शंकर मंदिर मे पूजा अर्चना व जलाअभिषेक करने के लिए श्रद्धालूओं भीड़ लगी रही। श्रद्धालूओं के द्वारा शिव जी का दुध व जल का अभिषेक किया गया तथा आर्शीवाद लिया गया । सावन माह के अवसर पर शिव मंदिरो को रंग रोगन व साज सज्जा किया गया है। नगरपालिका चुनाव के संपन्न होने के बाद अब अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पद के लिए 7 अगस्त को मतदान होना है जहां भाजपा के पास स्पष्ट बहुमत है वहीं कांग्रेस के पास 11 पार्षद और 4 निर्दलीय पार्षद है। ऐसे में किसी भी प्रकार का उलट फेर नगरपालिका में हो सकता है हालांकि बहुमत का आंकड़ा 17 है लेकिन भाजपा के पास 18 पार्षद है ऐसे में पार्षदों को अपना अध्यक्ष चुनना है तो पार्षदों को एकजुट करके रखना है इसलिए भाजपा पार्टी ने अपने18 पार्षदों को चुनावी थकान मिटाने के बहाने एक लंबी यात्रा पर 1 अगस्त से भेज दिया है । इस यात्रा के दौरान ओमकारेश्वर शिवधाम उज्जैन में महाकाल के दर्शन के साथ ही प्रकृति का नजारा भी देखेगे और भोपाल में सभी पार्षदों का मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मिलने का कार्यक्रम भी है। सुुत्रो से यह भी पता चला है कि भाजपा के पार्षदो के इस यात्रा में पार्टी के ही 18८ पार्षद गए हुए है जबकि निर्दलीय को भी आमंत्रित किया गया था लेकिन 4 निर्दलीय पार्षद के नहीं जाने की खबर सामने आयी है। लोक निर्माण विभाग में ३९ वर्ष सेवाएं देने के बाद सेवानिवृत्त हुए स्थल सहायक बालाघाट (जबलपुर एक्सप्रेस)। लोक निर्माण विभाग बालाघाट अंतर्गत लालबर्रा में स्थल सहायक के पद पर पदस्थ मो शफी खान 31 जुलाई को सेवानिवृत्त हुए। इस अवसर पर लालबर्रा के विश्राम गृह में विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों के द्वारा विदाई समारोह कार्यक्रम आयोजित किया गया जहां सेवानिवृत्ती पर मो शफी खान का सम्मान कर उनके द्वारा किए कए कार्यों को याद करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई। मो शफी खान ने विभागीय कार्य के तहत लालबर्रा में 1995 से अपनी सेवायें प्रदान की। सावन का तीसरा सोमवार बोल बम समिति कावड़ियों ने प्रतिवर्षानुसार कावड़ियों द्वारा लांजी स्थित दादा कोटेश्वरधाम तक निकाली पदयात्रा. नगरवासियों ने किया कावड़ियों का सम्मान. कावड़ियों का स्वागत कर कराया गया जलपान. सावन मास के पावन अवसर पर किरनापुर क्षेत्र से बोल बम समिति कावड़ियों के द्वारा प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी कावड़ियों द्वारा लांजी स्थित दादा कोटेश्वरधाम तक पदयात्रा निकली गयी और क्षेत्र की विभिन्न पावन सलिलाओं से जल लेकर वहां पहुंचकर दादा कोटेश्वर का अभिषेक कर पूजन किया गया । इसी कड़ी मे तीसरे सावन सोमवार को कावड़ यात्रा निकाली गई। सुबह क्षेत्र की बाघ नदी एवं सोननदी के संगम स्थल से जल लेकर कावड़िये डीजे की धुनों पर नाचते गाते बमभोले के जयकारे लगाते हुए निकले जहां उनके द्वारा सर्वप्रथम मुख्यालय स्थित किरनाई मंदिर पहुंचकर माथा टेका एवं अभिषेक,पूजन किया। वही नवनिर्वाचित किरनापुर जनपद पंचायत अध्यक्ष राणा कल्याण सिंह की उपस्थिति मे आयोजित कार्यक्रम मे सभी कावड़ियों का स्वागत कर जलपान कराया गया तथा उनके सुखद सफर की कामनायें की गई।इसके अलावा क्षेत्र के ग्राम देवगांव परसवाड़ा धड़ी सहित अन्य ग्रामों के कावड़ियों द्वारा भी कावड़ यात्रा निकाकलर दादा कोटेश्वर का अभिषेक एवं पूजन कर क्षेत्र मे सुख शांति अमन चैन भाईचारा एवं सुख समृद्धि की कामना की गई। पिछड़े वन ग्रामों में किया आवश्यक सामग्री का वितरण खनिज नगरी के नाम से विख्यात उकवा मॉयल में मैंगनीज ओर इंडिया लिमिटेड के अधिकारियों एवं मॉयल महिला मंडल द्वारा ग्राम की सामाजिक संस्था सर्व धर्म सेवा समिति उकवा के साथ मिल कर संयुक्त रूप से अति सुदूर वन ग्रामों में निवासरत बैगा परिवारों के मध्य पहुंच कर उन्हे अनेक प्रकार की सामग्रियों का वितरण किया गया संपूर्ण कार्यक्रम समाजसेवी स्वर्गीय खेमचंद जैन गोबरवाही की पुण्य स्मृति में उनके पुत्र देवेंद्र कुमार जैन ने प्रायोजित किया जिसमे ग्राम के छोटे छोटे बच्चो को सबसे पहले अपने घर परिवार में स्वक्षता रखने के साथ साथ साफ सफाई पर विशेष ध्यान देने एवं नशा न करने और सभी बच्चो को स्कूली शिक्षा हेतु प्रेरित किया ग्राम के समस्त बच्चो को कपड़े मलेरिया से बचाओ हेतु मच्छर दानी महिलाओ को साड़ी सूट घरेलू उपयोग की अनेक सामग्री प्रदान की गई जिसे पाकर ग्राम के मासूम बच्चों के चेहरे खिल उठे और उन्होंने पढ़ाई करने और स्कूल जाने का वादा किया कुछ बच्चो को स्कूल किट भी प्रदान किया गया अपने बीच उपस्थित सभी अथितियो का ग्रामिनो द्वारा तिलक लगा स्वागत वंदन किया गया उकवा से डीजे की धुन पर शिव भक्तों ने निकाली कावड़ यात्रा । श्रावण मास के तीसरे सोमवार के पावन अवसर पर शिव भोले के भक्तों के द्वारा शिव जी की आराधना कर कावड़ यात्रा निकाली जाती है इसी तारतम्य में प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी उकवा के शिव भक्तों द्वारा सोमवार को रेंज ऑफिस शिव मंदिर से कलशो मे जल भरकर डीजे की धूम एवं जय जय बम भोले हर हर महादेव के जयकारों के साथ भव्य कावड़ यात्रा निकाली गई जिसमे समनापुर एंव गुदमा से निकाली गई कावड़ यात्रा भी शामिल हो गई जो उकवा से लगभग 16 किलोमीटर दूर बाबा मंडी धाम पहुंची जहाँ शिव भक्तों के द्वारा मंदिर मे भोलेनाथ का जल अभिषेक किया गया शिवभक्त कावड़ियों ने बताया कि कोरोना काल मे लॉकडाउन चलते पिछले 2 वर्षों से कावड़ यात्रा नहीं निकाली गई थी मगर इस वर्ष बड़े ही धूमधाम से कावड़ यात्रा निकालकर अत्यंत प्रसन्नता हो रही है । शिवलिंग का किया जलाभिषेक, पार्थिव शिवलिंग निर्माण व रूद्राभिषेक प्रारंभ श्री शिव सांई मंदिर में १ से ८ अगस्त तक शिवलिंग निर्माण व रूद्राभिषेक श्री शिव सांई मंदिर ट्रस्ट बालाघाट के तत्वाधान में श्रावण मास के अवसर पर सोमवार की सुबह शिव भक्तों ने वैनगंगा नदी से जल कांवर में लाकर श्री शिव सांई मंदिर में नर्मदेश्वर व पंचमुखी शिवलिंग का अभिषेक कर पूजा अर्चना की सुबह से मंदिर में भगवान शिव के दर्शन करने भक्तों की आवाजाही लगी रही। सावन मास के अवसर पर श्री शिव सांई मंदिर में 1 से 8 अगस्त तक श्री शिव सांई मंदिर में पार्थिव शिवलिंग निर्माण एवं रूद्राभिषेक कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। जिसमें महिलाओं ने मिट्टी से शिव लिंग बनाया। दोपहर 3 से 5 बजे तक रूद्राभिषेक व पूजन किया गया। सरेखा फाटक रेल ओवरब्रिज बनने का मार्ग प्रशस्त रेलवे ने बुलवाया टेंडर बालाघाट के बहुप्रतिक्षित गोंदिया मार्ग पर सरेखा रेलवे फाटक पर प्रतावित ओवरब्रिज के निर्माण का मार्ग प्रशस्त हो गया है। इस निर्माण के लिए रेलवे ने टेंडर जारी कर दिया। निविदा 7 अक्टूबर 2022 तक आमंत्रित की गई है। उल्लेखनीय है कि सरेखा ओवरब्रिज के ना होने से गोंदिया मार्ग पर प्रतिदिन औसतन 10 घंटे जाम लगता है। ओवरब्रिज बन जाने के बाद लोगों को बहुत सुविधा होगी। जैसे ही सरेखा ओवरब्रिज यहां के लिए ज्वलंत मुद्दा था निश्चित रूप से इस प्रक्रिया से सांसद ढालसिंह बिसेन को राहत मिलेगी क्योंकि वे इसके लिए आलोचना के शिकार बनते रहे है। सरेखा रेलवे फाटक पर ओवरब्रिज बनाने की मांग नेरोगेज के समय से ही चली आ रही थी जब बालाघाट से गोंदिया ब्राडगेज में तब्दील किया गया तब से इस रूट पर मालगाड़ी की आवाजाही ज्यादा होने से दिन में ज्यादातर समय फाटक बंद होने के चलते लोगों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ता था बालाघाट वासियों की सबसे बड़ी समस्या सरेखा फाटक ही था अब ओवर ब्रिज बनने के लिए पहला कदम पूर्ण हो चला है। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे जोन ने कल इस ओवरब्रिज और अंडर बॉयपास को लेकर एक टेंडर जारी किया और इसकी अनुमानित लागत 141 करोड़ 50 लाख लगभग तय की है रेलवे ने 23 सितंबर से टेंडर जमा करने की प्रक्रिया शुरू करने का निश्चय किया है और यह ओवरब्रिज 18 माह में पूर्ण करने की शर्तें दी गई है। यदि सभी तय समय पर प्रक्रिया पूरी होती है तो बालाघाट को सरेखा ओवरब्रिज की सौगात मार्च 2024 तक मिल सकती है।


खबरें और भी हैं