राष्ट्रीय
26-Nov-2020

1 किसानों का ष्दिल्ली चलोष् मार्च किसान बिलों के विरोध में पंजाब.हरियाणा के किसान 26 से 28 नवंबर तक ष्दिल्ली मार्चष् निकाल रहे हैं। पंजाब से सटे हरियाणा बॉर्डर पर गुरुवार को हिंसक प्रदर्शन हुआ। पंजाब के प्रदर्शनकारियों ने हरियाणा बॉर्डर पर बैरिकेडिंग नदी में फेंक दी और पथराव किया। इसके बाद पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को तितर.बितर करने के लिए पानी की बौछार की और आंसू गैस के गोले दागे। 2 वन नेशनए वन इलेक्शन वक्त की जरूरत . पीएम मोदी प्रधानमंत्री नरेन्द मोदी ने गुरुवार को वन नेशनए वन इलेक्शन को भारत के लिए वक्त की जरूरत बताते हुए कहा कि यहां पर कुछ ही महीनों में चुनाव आ जाने से देश के विकास कार्य प्रभावित होते हैंण् संविधान दिवस पर 80वां अखिल भारतीय पीठासीन अधिकारी सम्मेलन के समापन सत्र को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने 26ध्11 मुंबई हमले में मारे गए पीड़ितों को भी श्रद्धांजलि दी 3 कश्मीर में आतंकी हमला भ्डज् इलाके में गुरुवार को आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर आतंकी हमला किया। इस हमले में दो जवान शहीद हो गए। यह हमला मुंबई हमले की 12वीं बरसी पर किया गया। जम्मू.कश्मीर में 2 दिन बाद यानी 28 नवंबर से जिला विकास परिषद के चुनाव भी होने हैं। 4 कमजोर पड़ा निवार बंगाल की खाड़ी से उठा निवार तूफान गुरुवार को कमजोर पड़ गयाए लेकिन इसकी वजह से तमिलनाडु में 3 लोगों की मौत हो गई और 3 घायल हो गए। 101 कच्चे घरों को नुकसान हुआ है। तूफान की वजह से गिरे 380 पेड़ों को सड़क से हटा दिया गया है। तमिलनाडु के एडिशनल चीफ सेक्रेटरी अतुल्य मिश्रा ने यह जानकारी दी है। 5 जेल से फोन के खेल पर फंसे लालू यादव राष्ट्रीय जनता दल ;त्श्रक्द्ध के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव की मुश्किलें बढ़ गईं हैंण् जेल से बीजेपी विधायक ललन पासवान को फोन करने के मामले में उनके खिलाफ पटना में थ्प्त् दर्ज कराई गई हैण् थ्प्त् ललन पासवान ने दर्ज कराई हैण् उन्होंने लालू प्रसाद यादव पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए हैंण् 6 कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर का बड़ा बयान केंद्र सरकार के नए कृषि कानूनों के खिलाफ दिल्ली चलो मार्च आंदोलन के बीच केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार किसान की बेहतरी को लेकर पूरी तरह से प्रतिबद्ध है। खेती किसानी को लेकर राजनीति नहीं होनी चाहिए। 7 राजधानी में लग सकता है नाइट कर्फ्यू राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस का खतरा तेजी के साथ बढ़ता जा रहा है। आलम यह है कि केजरीवाल सरकार ने दिल्ली के अति व्यस्त और भीड़भाड़ भरे बाजारों को बंद कर दिया है। इसके साथ ही राजधानी में नाइट कर्फ्यू लगाने की संभावना भी प्रबल होती जा रही है। 8 अब हरियाणा में बनेगा लव जिहाद पर कानून हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने बृहस्पतिवार को कहा कि राज्य सरकार ने ष्लव जिहादष् के खिलाफ कानून का मसौदा तैयार करने के लिए तीन सदस्यीय समिति का गठन किया है।कुछ भाजपा नेता किसी हिंदू महिला से शादी की आड़ में उसका कथित तौर पर धर्मांतरण कराने को ष्लव जिहादष् कहते हैं। 9 देशभर में एक ही दिन में 7ण्5 हजार एक्टिव केस बढ़े देश में फिर एक बार नए केस ज्यादा रहे और इसके मुकाबले ठीक होने वाले मरीजों की संख्या कम रही। इससे एक्टिव केस में बढ़ोतरी हो गई। बीते 24 घंटे में 44 हजार 699 नए केस आएए 36 हजार 582 मरीज ठीक हुए और 518 की मौत हो गई। इस तरह इलाज करा रहे मरीजों की संख्याए यानी एक्टिव केस में 7586 की बढ़ोतरी हो गई। 10 शानदार रिकवरी के साथ बंद हुआ शेयर बाजार आज शेयर बाजार पूरे दिन काफी उतार.चढ़ाव के दौरान शानदार तेजी रिकवरी के साथ हुआ। मेटल सेक्टर में अच्छी तेजी देखने को मिली। वहीं जेएसडब्ल्यू स्टील और टाटा स्टील के शेयरों में अच्छी बढ़त नजर आई। बैंकिंग सेक्टर और फार्मा सेक्टर भी बढ़त के साथ बंद हुआ है।


खबरें और भी हैं