क्षेत्रीय
16-Sep-2020

बालाघाट ईएमएस टीव्ही के द्वारा लगातार शहर में वार्ड परिक्रमा जारी है। एक खास कार्यक्रम के तहत जबलपुर एक्सप्रेस की टीम ने वार्ड नंबर -8 का भ्रमण कर यहां के हालातों का जायजा लिया और वार्डवासियों को हो रही परेशानियों के बारे में जाना। ईएमएस टीव्ही के द्वारा अलग-अलग वार्डो में बीते पांच सालों में पार्षद और नगर पालिका परिषद ने कितने विकास कार्य कराये हैं और इनके माध्यम से कितनी समस्याएं का हल निकाला गया। इन सभी मामलों को जनता के सामने लाया जा रहा है। इसी क्रम में वार्ड नंबर 8 में जनता के द्वारा कई तरह की परेशानियों के बारे में बताया।वार्ड नंबर 8 शहर की सबसे पुरानी बस्तियों में से एक है। यहां पर घनी बसावट है साथ ही सडक़ो के हालात भी ठीक ही है। वार्ड में सबसे बड़ी समस्या अधुरे प्रधानमंत्री आवास है। कई हितग्राहियों के मकानों का निर्माण नहीं पूरा नहीं हो पाया है। जिससे गरीब लोग टैंट और तिरपाल के सहारे रह रहे है साथ ही कई लोग किराये के मकान में गुजर बसर कर रहे है। इन लोगों ने प्रशासन से जल्द ही दूसरी और तीसरी कीश्त देने की गुहार लगा रहे है।


खबरें और भी हैं